ASSEMBLY; विधानसभा में तीसरा अनुपूरक बजट पेश, कृषक उन्नति योजना से किसानों को मिलेगी अंतर की राशि
रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा का द्वितीय सत्र (बजट सत्र) राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सोमवार को शुरू हुआ। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने तीसरा अनुपूरक बजट पेश किया। विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। अनुपूरक बजट में राज्य सरकार ने कई प्रविधान किया है। इसमें राज्य सरकार की अयोध्या श्रीराम लला दर्शन योजना के लिए 15 करोड़ का प्रावधान किया गया है। वहीं, धान उत्पादक किसानों को अंतर की राशि देने के लिए अनुपूरक बजट में 1200 करेाड़ रुपये रखा गया है।
सदन से बाहर आने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि नौ फरवरी को छत्तीसगढ़ का मूल बजट पेश किया जाएगा। यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक बजट होगा। आज तृतीय अनुपुरक बजट पेश किया गया है। इसमें जनता के अपेक्षा के अनुरूप विभिन्न प्रविधान किए गए हैं।
महतारी वंदन योजना को लेकर मंत्री चौधरी ने कहा कि मोदी की गांरटी के तहत विष्णु देव साय सरकार ने क्रांतिकारी कदम उठाते हुए महतारी वंदन योजना को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। इससे महिला सशक्तिकरण होगा और परिवार का भी विकास होगा। शासन ने नियमों को शिथिल कर दिया है। ग्रामीण इलाकों में कई दास्तावेजआसानी से उपलब्ध नहीं होते उनके स्थान पर विकल्प के तौर पर व्यवस्था की गई।