AIIMS;कायाकल्प की टीम ने रोगियों से फीड बैक लिया, स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में निरीक्षण कर रिपोर्ट देगी
रायपुर, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन चिकित्सा संस्थानों को कायाकल्प पुरस्कार प्रदान करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का दो दिवसीय दौरा पूर्ण हो गया। इस अवसर पर टीम ने एम्स में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं और रोगियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के प्रो. मनीष चतुर्वेदी के निर्देशन में डॉ. कनिअप्पन नांबियार, सहायक प्राध्यापक यूनिवर्सिंटी कालेज ऑफ मेडिकल साइंसेज और डॉ. अजित प्रियम, सहायक प्राध्यापक दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट ने मंगलवार और बुधवार को एम्स का निरीक्षण किया। बुधवार को उन्होंने एसटीपी और ईटीपी का निरीक्षण कर प्रदूषित पानी को साफ करने के बाद उपयोग करने की प्रक्रिया को परखा।
इससे पूर्व टीम ने कैंटीन, मेस, फायर सेफ्टी, पेयजल, चिकित्सालय में स्वच्छता, इंफेक्शन कंट्रोल, मेडिकल स्टोर, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, ओपीडी और विभिन्न वार्डों में रोगियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जाना। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू राजगुरु ने टीम को एम्स में प्रदान की जा रही विभिन्न चिकित्सा सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उप-निदेशक (प्रशासन) कुनाल शर्मा और विभिन्न वरिष्ठ चिकित्सक के साथ इंफेक्शन कंट्रोल कमेटी के सदस्य भी उपस्थित थे।