जिला प्रशासन
BEGGARS; राजधानी में बाहरी भिखारियों की भरमार, घुमंतु भिक्षकों को रेस्क्यू कर भेजा गया पुनर्वास केंद्र
रायपुर, राजधानी में भिखारियों की भीड लग गई है। रेलवे स्टेशन समेत बस अड्डा, शहर के चौक चोराहों में भीख मांगते भिखारियों को देखा जा सकता है। इसमेंं सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र के भिखारियों की है, जो बाल-बच्चों के साथ भिक्ष्यावृत्ति में लगे रहते है।
बहरहाल इस पर रोक लगाने कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग और संगी मितान सेवा संस्थान द्वारा घुमंतु भिक्षकों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रायपुर रेलवे स्टेशन में तीन भिक्षकों को रेस्क्यू किया गया और उन्हें भिक्षुक पुनर्वास केंद्र मोवा में पुनर्वासित किया गया। रेसक्यू अभियान के दौरान समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक नदीम काजी, उप पुलिस अधीक्षक चंचल तिवारी, संगी मितान सेवा संस्थान भिक्षुक पुनर्वास केंद्र मोवा की श्रीमती ममता शर्मा मौजूद रही।