कानून व्यवस्था

FIRE;रेलवे स्टेशन के वेटिंग हाल में आग लगने से भगदड़, सामान छोड़ भागे यात्री

रायपुर, राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में लगभग रात नौ बजे अचानक से वेटिंग हाल में आग लगने की वजह से भगदड़ मच गई। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की टीम एक्टिव हो गई और आग पर तत्काल काबू पा लिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक के फर्स्ट क्लास वेटिंग हाल में जिस समय आग लगी उस समय यात्री वहां बैठे हुए थे। जैसी ही धुआं उठना शुरू हुआ, वहां ट्रेन का इंतजार कर रहे लोग भागने लगे। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस तत्काल पहुंच गई। कई लोग तो सामान छोड़ कर वहां से बाहर भाग गए। बच्चे भी मौजूद थे।

वहीं लगे फायर सिस्टम से छत के रास्ते टीम ऊपर पहुंची और तत्काल आग पर काबू पाया गया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी गई। फायर की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई, हालांकि तब तक आग पर काबू पाया लिया गया था। आग लगने की एसी से शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button