Games

T20 WC; ये हैं सुपर-8 टीमें, आखिरी लीग मैच के बाद ऐसा रहा प्वाइंट्स टेबल का हाल 

नई दिल्ली, आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप-डी की टीमों का आज यानी 17 जून को दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच बांग्लादेश बनाम नेपाल की टीम के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश की टीम को 21 रन से जीत मिली। इस मैच में मिली जीत के साथ ही बांग्लादेश ने सुपर-8 के लिए जगह पक्की की।

वहीं, दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने नीदरलैंड्स को धूल चटाई। श्रीलंकाई टीम पहले ही सुपर-8 की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन श्रीलंका ने टूर्नामेंट में अपना सफर जीत के साथ ही खत्म किया। वहीं, नीदरलैंड्स की टीम का टी20 विश्व कप सुपर 8 में पहुंचने का सपना टूटा।

ऐसे में जानते हैं आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के प्वाइंट्स टेबल का हाल कैसा है।

1. ग्रुप-ए

ग्रुप-एमैचजीतहारप्वाइंट्सनेट रन रेट
भारत (क्वालीफाई)4307+1.137
अमेरिका (क्वालीफाई)4215+0.127
पाकिस्तान (एलिमिनेट)4224+0.294
कनाडा (एलिमिनेट)4123-0.493
आयरलैंड (एलिमिनेट)4031-0.594

2. ग्रुप- बी

ग्रुप-बीमैचजीतहारअंकनेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया (क्वालीफाई)4408+2.791
इंग्लैंड (क्वालीफाई)4215+3.611
स्कॉटलैंड (एलिमिनेट)4132-2.529
नामीबिया (एलिमिनेट)4132-2.529
ओमान (एलिमिनेट)4040-3.062

3. ग्रुप- सी

ग्रुप-सीमैचजीतहारअंकनेट रन रेट
अफगानिस्तान (क्वालीफाई)3306+4.230
वेस्टइंडीज (क्वालीफाई)3306+2.596
न्यूजीलैंड (एलिमिनेट)3122-0.241
युगांडा (एलिमिनेट)4132-4.510
पापुआ न्यू गुनिया (एलिमिनेट)3030-0.886

4. ग्रुप-डी

ग्रुप-डीमैचजीतहारअंकनेट रन रेट
साउथ अफ्रीका (क्वालीफाई)4408+0.470
बांग्लादेश (क्वालीफाई)4316+0.616
श्रीलंका (एलिमिनेट)4123+0.863
नीदरलैंड्स (एलिमिनेट)4132-1.358
नेपाल (एलिमिनेट)4031-0.542

Related Articles

Back to top button