रायपुर. नए साल के पहले ही दिन साय सरकार ने 2009 बैच के 9 आईएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, आईएएस डॉ. प्रियंका शुक्ला, आईएएस किरण कौशल, आईएएस अवनीश कुमार शरण सहित 9 आईएएस अधिकारियों को सचिव बनाए गए हैं.
Check Also
Close - डीएम की फटकार के बाद निगम जोन 8 में 52 गडढों की पेच मरम्मतSeptember 24, 2023