RMC; अब नए नल कनेक्शन की प्रक्रिया ऑनलाइन, मेनुअल व्यवस्था बंद, अवैध वसूली पर रोक लगेगी
नगर निगम
रायपुर, नगर पालिक निगम रायपुर में नवीन नल कनेक्शन हेतु की जा रही मैन्युअल प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। अब नवीन नल कनेक्शन की सम्पूर्ण प्रक्रिया आनलाईन के माध्यम से की जावेगी । इससे नए नल कनेक्शन के नाम पर ठेकेदार एवं पार्षदों की गठजोड से की जा रही अवैध वसूली पर रोक लगने की उम्मीद है।
नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा नवीन नल कनेक्शन हेतु आनलाईन आवेदन किये जाने हेतु साॅफ्टवेयर विकसित किया जा चुका है। नगर पालिक निगम रायपुर के क्षेत्रांतर्गत नागरिकों द्वारा(https://nagarnigamprojects.in/rmc water conn/site/login) उक्त लिंक के माध्यम से नवीन नल कनेक्शन हेतु आवेदन किया जा सकता है । आवेदन किये जाने के पश्चात् जोन के अंतर्गत उक्त प्रकरण की नियमानुसार जांच करते हुये आवेदनकर्ता को नवीन नल कनेक्शन हेतु डिमांड जारी किया जावेगा।
आवेदनकर्ता द्वारा डिमांड की राशि जमा कराये जाने के पश्चात् नवीन नल कनेक्शन प्रदाय किये जाने की कार्यवाही की जावेगी। नवीन नल कनेक्शन हेतु उपयोग होने वाले समस्त सामग्रियों के साथ ही श्रमिकों के पारिश्रमिक का व्यय आवेदक द्वारा वहन करने का प्रावधान किया गया है।