Games

T20; इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान,जानें कौन अंदर कौन बाहर

टी 20

नई दिल्ली. भारत ने इंग्लैंंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है जबकि उप कप्तान की जिम्मेदारी ऑलराउंडर अक्षर पटेल संभालेंगे. सीरीज का पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा.

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई.

 

इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार को बीसीसीआई ने 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम का एलान किया। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी और आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की वापसी हुई है। इसके अलावा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका नहीं मिला है।

शमी की वापसी

तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी आखिरी बार वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद करीब 1 साल से ज्‍यादा समय से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। उन्‍होंने टखने की सर्जरी कराने के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी। हाल ही में लाला ने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपने आप को साबित किया था। हालांकि, घुटने में हल्‍की सूजन के चलते वह बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में जगह नहीं बना पाए थे।

ऋषभ पंत को नहीं मिला मौका

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 टीम में विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है। भारतीय टीम में 2 विकेटकीपर संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है। पंत हाल ही में बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे। इस बात की ज्‍यादा संभावना है कि वनडे सीरीज में पंत की वापसी हो सकती है।

नीतीश रेड्डी को मिला मौका

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 टीम में नीतीश रेड्डी को भी जगह दी गई है। रेड्डी ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में शतक लगाया था। मेलबर्न टेस्‍ट में उन्‍होंने 114 रन की पारी खेली थी। उन्‍होंने 5 टेस्‍ट में 298 रन बनाने के साथ ही 5 विकेट भी लिए थे।

अक्षर पटेल को बड़ी जिम्‍मेदारी

इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 टीम में अक्षर पटेल को बड़ी जिम्‍मेदारी दी गई है। 5 टी20 मैचों की सीरीज में अक्षर पटेल को उपकप्‍तान नियुक्‍त किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button