Business

PROTEST;रायपुर में यूएफबीयू का प्रदर्शन 14 फरवरी को , 24-25 मार्च को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल

प्रदर्शन

0 यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के घटक संगठनों एवं उनके बैंक वाइज संगठनों का आह्वान

रायपुर, यूएफबीयू के आह्वान पर 24 और 25 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का ऐलान किया गया है। बैंकों में पर्याप्त भर्ती, पांच दिवसीय बैंकिंग सप्ताह का कार्यान्वयन, लंबित मुद्दों का समाधान, नौकरियों की आउटसोर्सिंग बंद करना, यूएफबीयू की अन्य मांगों का समाधान आदि को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस द्वारा 24 और 25 मार्च 2025 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का आह्वान किया है। हड़ताल के पूर्व के आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के तहत 14 फरवरी 2025 को प्रदर्शन का आयोजन किया जाना है।

यूनाइटेड फोरम आफ बैंक यूनियंस छत्तीसगढ के नेता शिरीष नलकुंडवार ने बताया कि इसी तारतम्य में फोरम की स्थानीय इकाई द्वारा 14 फरवरी 2025 को शाम 5:15 बजे पंजाब नेशनल बैंक मोतीबाग शाखा के सामने प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। फोरम में शामिल घटक संगठनों एवं उनके बैंक वाइज संगठनों से अनुरोध है कि वे अपने ज्यादा से ज्यादा साथियों के साथ प्रदर्शन में शामिल होकर इन्हे सफल बनाएं। प्रदर्शन एवं सभा में बैंक सेवानिवृत्त साथीगण/ रिटायरीस एसोसिएशन के पदाधिकारीगण भी आमंत्रित हैं।
 

Related Articles

Back to top button