
नारायणपुर, 16 फरवरी रविवार को *अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025* का आयोजन किया गया है। इसके प्रमोशन के लिए बालक हाई स्कूल मैदान के अंदरूनी दीवाल में अबूझमाड़ की कला संस्कृति और मैराथन जैसे अलग अलग थीम पर स्कूल/कॉलेज के बच्चों, विभागीय अधिकारी कर्मचारी और आम नागरिकों के मध्य *वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता* का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मैराथन आयोजक समिति द्वारा पेंट और बेसिक साइज के पेंट ब्रश उपलब्ध कराया जाएगा, प्रतिभागियों को स्पेशल ब्रश स्वयं लाना होगा। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चे, कालेज छात्र-छात्रा शामिल होंगे। एग्रीकल्चर कॉलेज, नारायणपुर की डीन ने बताया कि मैराथन में भाग लेने बडी संख्या में कालेज के छात्र-छात्राएं तैयारी में जुटे हैं।