कानून व्यवस्था

COURT;अश्लील सीडी कांड में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ विनोद, कैलाश व अन्य कोर्ट में हुए पेश

कोर्ट

0 सीबीआई का दावा, 95 हजार में बनी मार्फ सीडी, दिल्ली में हुई कॉपी फिर छत्तीसगढ़ में बांटी गई

रायपुर,  प्रदेश के चर्चित अश्लील सीडी कांड में सात साल बाद मंगलवार को रायपुर कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई। कोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका, विजय पांड्या, विजय भाटिया समेत अन्य सभी आरोपी पेश हुए।

कोर्ट में हाजिरी देने के बाद भूपेश बघेल विधानसभा सत्र के लिए रवाना हो गए। अब अगली सुनवाई चार मार्च को होगी। इसके पहले चार फरवरी को हुई सुनवाई में अलग-अलग कारणों से आरोपी कोर्ट नहीं पहुंचे थे। मंगलवार को कोर्ट में सीबीआई बनाम कैलाश मुरारका और अन्य के विरुद्ध जांच पर बहस हुई। सीबीआई ने बहस पूरी कर ली है।

इस दौरान सीबीआई ने दावा किया कि साल 2017 में 95 हजार रुपये में मुंबई में मानस साहू ने मार्फ सीडी बनाई थी। पैसे का लेनदेन बैंक से किया गया था। एक वर्ष बाद नई दिल्ली में इस सीडी की हजारों कापियां करके छत्तीसगढ़ में वितरित की गईं।

सीबीआई का कहना है कि उनके पास इसके इलेक्ट्रॉनिक सुबूत हैं। न्यायाधीश भूपेश कुमार बसंत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अगली सुनवाई चार मार्च को नियत की है। इस दिन आरोपियों के वकील बहस करेंगे।

यह है मामला

दरअसल, अक्टूबर 2017 में छत्तीसगढ़ में एक कथित अश्लील सीडी सामने आई थी। इसे कथित रूप से पूर्व मंत्री राजेश मूणत की बताई जा रही थी। सिविल लाइन पुलिस थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। बाद में पुलिस टीम ने दिल्ली से पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर रायपुर लाई थी।

इसे लेकर छत्तीसगढ़ में जमकर राजनीति हुई। कांग्रेस इसे तत्कालीन सरकार की साजिश बताती रही। सितंबर 2018 में कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भी गिरफ्तार किया गया था। उन पर साजिश रचने का आरोप था। भूपेश बघेल ने जेल में रहते हुए जमानत लेने से इन्कार कर दिया था।

भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरी थी कांग्रेस

इसके बाद कांग्रेस प्रदेश भर में भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर गई। इस मामले में सबसे अहम कड़ी श्यामनगर निवासी रिंकू खनूजा थे। छह जून 2018 को रिंकू ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसकी मौत के बाद सीबीआई ने उसे आरोपी बनाया था।

सीबीआई का दावा है कि अगस्त में रिंकू खनूजा और विजय पांड्या ने सीडी बनवाई। 14 अगस्त 2017 को रिंकू और विजय के साथ कैलाश मुरारका खुद फ्लाइट से मुंबई गए। वहां दो दिन तीनों होटल में ठहरे। इस बीच तीनों मुंबई में मानस साहू के स्टूडियो गए। मुंबई में सीडी देखी। सीडी कांड के सरकारी गवाह कारोबारी लवली खनूजा ने भी सीबीआई को बताया कि 23 अगस्त को रिंकू ने इस संबंध में उनसे संपर्क किया था।

ये बनाए गए थे आरोपित

अश्लील सीडी कांड केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, पूर्व सीएम के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजय पांड्या, विजय भाटिया समेत अन्य को आरोपी बनाया गया। इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है। मामले में सीबीआई ने 2018 में चार्जशीट पेश की थी। मगर, इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं हुई थी। अब रायपुर कोर्ट में सीबीआई की चार्जशीट पर बहस शुरू हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button