राज्यशासन

Vice Chancellor;कुशाभाऊ ठाकरे विवि. के नए कुलपति बने एमडी कावरे, 5 मार्च को संभालेंगे चार्ज

कुलपति

रायपुर, राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नया कुलपति संभागायुक्त महादेव कावरे को नियुक्त किया गया है। वर्तमान कुलपति बलदेव भाई शर्मा का कार्यकाल 4 मार्च को पूर्ण होने जा रहा है। जिसके बाद अब महादेव कावरे इस पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

राज्यपाल सचिव डॉ. सी आर प्रसन्ना ने छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की ओर से आदेश जारी किया है। महादेव कावरे को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ 5 मार्च से आगामी आदेश तक अधिकतम छह माह की अवधि तक के लिये कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य करने के लिये नाम निर्देशित किया गया है।

यह नियुक्ति विश्वविद्यालय प्रशासन में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के रूप में देखी जा रही है। संभागायुक्त के रूप में अपने अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के चलते कावरे से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों में नए सुधारों की अपेक्षा की जा रही है। इसके साथ-साथ महादेव कावरे को कुलपति के रूप में यह जिम्मेदारी उनके वर्तमान दायित्वों के साथ सौंपी गई है। यानी वे रायपुर संभागायुक्त के पद पर रहते हुए ही विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यभार भी देखेंगे। इस नियुक्ति के साथ ही कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय को एक नया नेतृत्व मिला है। विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षक और कर्मचारी इस बदलाव के साथ आगे आने वाली नीतियों और निर्णयों का इंतजार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button