ACTION;तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक में गड़बड़ी, डीएफओ निलंबित,बूटा कटाई शुरु
निलंबित

रायपुर, छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के वनमण्डलाधिकारी (डीएफओ) को निलंबित कर दिया गया है। तेन्दूपत्ता सीजन वर्ष 2021- 2022 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक राशि (बोनस) के भुगतान में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जिसके बाद मामले की जांच की गई वहीं अब जांच के आधार पर अशोक कुमार पटेल पर एक्शन लिया गया है। अशोक कुमार पटेल डीएफओ, सह प्रबंध संचालक, लघु वनोपज संघ जिला यूनियन सुकमा में पदस्थ थे। जिसके बाद अब उन्हें निलंबन की अवधि तक प्रधान मुख्य वन संरक्षक नवा रायपुर में भेज दिया गया है।
बूटा कटाई शुरु
तेंदूपत्ता शाखकर्तन कार्य 3 मार्च से पूरे प्रदेश में शुरु हो गया है। इसी कडी में जिला यूनियन महासमुंद में प्रारंभ हो गया। गिरना वनोपज समिति के सभी फड़ों में बूटाकटाई कल से प्रारंभ हो गया। सभी संग्राहक परिवार ग्राम गिरना में बूटा कटाई कर रहे है।इसमें सभी परिवार की भूमिका आवश्यक है बिना बूटा कटाई के तेंदूपत्ता की उपज कम होगी। इसी कारण सभी संग्राहक परिवार बूटा कटाई मैं सहभागिता दे।
तेंदूपता तोडाई में सभी परिवार की प्रत्येक सदस्य की जिस प्रकार सहभागिता होती है बूटा कटाई में भी प्रत्येक परिवार एक सदस्य की भूमिका होगी तो तेंदूपत्ता फसल अच्छा होगा!