Business

RAILWAY;बिना कतार में लगे ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से निकालें रेल टिकट

रेलवे

*यात्रियों की अनारक्षित टिकटिंग सुविधा हेतु मंडल के 19 स्टेशनों में 39 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का प्रावधान

रायपुर, डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करने, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देने तथा यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें, इसी उद्देश्य से से रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशनों में ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), यूटीएस मोबाइल ऐप की सुविधा प्रदान की गई है। साथ ही क्यूआर कोड और  यूपीआई आईडी के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है |
 इसी संदर्भ में बिलासपुर मंडल के 19 प्रमुख स्टेशनों पर 39 एटीवीएम स्थापित किया गया है। जिसमें बिलासपुर में -05, रायगढ़ में – 04, अनूपपुर में – 02, अकलतरा में – 01, जांजगीर-नैला में – 01, पेंड्रारोड में – 02, खरसिया में – 02, उमरिया में – 02, कोतमा में – 02, सक्ती में – 02, बुढ़ार में  – 01, बाराद्वार में – 01, उसलापुर में – 01, अम्बिकापुर में – 02, चांपा में – 02, शहडोल में – 03, गतौरा में – 02, जयरामनगर में – 02 एवं कोरबा स्टेशन में – 02 एटीवीएम की सुविधा शामिल है |

*ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) व UTS ऑन मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट – डिजिटल भुगतान को बढ़ावा

1. ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) और यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से यात्री बिना कतार में लगे जनरल (अनारक्षित) टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
2. डिजिटल भुगतान: यात्रियों को क्यूआर कोड और आर-वालेट के माध्यम से टिकट के भुगतान की सुविधा मिल रही है। खास बात यह है कि आर-वालेट से भुगतान करने पर तीन प्रतिशत का अतिरिक्त बोनस भी मिलता है।
3. यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से भी यात्री घर बैठे किसी भी स्टेशन का टिकट बुक कर सकते हैं और अपनी यात्रा को सुविधाजनक बना सकते हैं।
4. इस पहल से यात्रियों को चिल्हर की समस्या, नकद लेन-देन की परेशानी से मुक्ति के साथ चिल्हर नहीं होने की स्थिति में ओवर चार्जिंग जैसी शिकायतों का समाधान मिल रहा है ।
*फायदे

• *टिकटिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता:* डिजिटल भुगतान से अनियमितताओं से बचा जा सकता है।
*समय की बचत:* काउंटर पर खड़े रहने की आवश्यकता नहीं, जिससे यात्री अपना समय बचा सकते हैं।
• *आसान भुगतान:* क्यूआर कोड, आर-वालेट और मोबाइल ऐप के जरिए डिजिटल भुगतान करना आसान और सुरक्षित है।

*टिकटिंग में यात्रियों की सहायता*

एटीवीएम व यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का यात्रियों द्वारा व्यापक प्रयोग हेतु वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के पर्यवेक्षकों व कर्मचारियों की टीमों द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। एटीवीएम से टिकट प्रदान करने के लिए फेसिलिटेटर की नियुक्ति भी की गई है साथ ही टिकट काउंटर में बैठे कर्मचारियों द्वारा भी हर संभव सहायता की जा रही है, यात्रियों को ऑन लाइन भुगतान के साथ ही एटीवीएम तथा घर बैठे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप माध्यम से टिकट लेने के प्रक्रियाओं, इससे होने वाली फ़ायदों की जानकारी दी जा रही है जिससे यात्रीगण इस सुविधा का सरलता के साथ उपयोग कर इसका लाभ उठा सकें। इसके साथ ही रायपुर -बिलासपुर स्टेशन सहित मंडल के विभिन्न स्टेशनों में हेल्प-डेस्क का प्रावधान किया गया है जहां टिकट चेकिंग व बुकिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को एटीवीएम व यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
      

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button