Tech

EDUCATION;1 करोड़ सालाना पैकेज, एप्पल-गूगल में जॉब! US में करें MBA,ये हैं टॉप-10 यूनिवर्सिटीज

एमबीए

वाशिंगटन,एजेंसी, अमेरिका में तीन लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। ज्यादातर स्टूडेंट्स यहां STEM यानी साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग या मैथ्स से जुड़े सब्जेक्ट्स की पढ़ाई के लिए जाते हैं। उसमें भी उन छात्रों की सबसे ज्यादा संख्या होती है, जो सिर्फ मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गए हैं। हालांकि, एक और कोर्स है, जो भारतीयों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है और इसकी पढ़ाई के लिए वे अमेरिकी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेते हैं। इस कोर्स को चुनने की एक मुख्य वजह मोटी सैलरी है।

दरअसल, हम यहां जिस कोर्स की बात कर रहे हैं, वह ‘मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन’ यानी MBA है। अमेरिका को मैनेजमेंट एजुकेशन का हब माना जाता है, क्योंकि यहां इसकी पढ़ाई के लिए कई सारी टॉप यूनिवर्सिटीज मौजूद हैं। MBA ग्रेजुएट्स को मैकेंजी, बीसीजी और बेन जैसी कंसल्टिंग फर्म्स के अलावा फाइनेंशियल सर्विस की नामी कंपनियां जैसे गोल्डमैन सैक्स, मॉर्गन स्टेनली और जेपी मॉर्गन चेस भी नौकरियां देती हैं। इसके अलावा अमेजन, एप्पल, गूगल में भी उन्हें जॉब मिल जाती है।

US में कितनी है MBA ग्रेजुएट्स की फीस?

अमेरिका से MBA करने का एक फायदा ये है कि आपको तुरंत बड़ी कंपनियों में नौकरी मिलने की संभावना रहती है। मगर दूसरा सबसे बड़ा फायदा यहां मिलने वाली सैलरी है। अमेरिका में वैसे भी कर्मचारियों को औसतन 60 हजार डॉलर तक की सैलरी मिलती है, लेकिन अगर आपके पास MBA डिग्री है तो आपकी तनख्वाह और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल की मानें तो अमेरिका में MBA ग्रेजुएट्स की औसतन सालाना सैलरी 1.20 लाख डॉलर (लगभग 1 करोड़ रुपये) है।

MBA के लिए टॉप-10 यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं?

अब यहां ये सवाल उठता है कि अगर किसी को अमेरिका में MBA करना है, तो उसे किन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना चाहिए। वैसे तो यूनिवर्सिटी चुनने का सबसे अच्छा तरीका ये है कि आपको उस संस्थान में पढ़ाई करनी चाहिए, जिसकी रैंकिंग सबसे बेहतरीन है। क्यूएस ग्लोबल MBA रैंकिंग के जरिए आपको अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटीज के बारे में मालूम चल जाएगा। आइए जानते हैं कि 2025 में यूएस की टॉप-10 MBA यूनिवर्सिटीज कौन सी हैं।

  • स्टैनफर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस (स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी)
  • व्हार्टन बिजनेस स्कूल (पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी)
  • हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (हार्वर्ड यूनिवर्सिटी)
  • स्लोन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)
  • कोलंबिया बिजनेस स्कूल (कोलंबिया यूनिवर्सिटी)
  • केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी)
  • हास स्कूल ऑफ बिजनेस (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले)
  • UCLA एंडरसन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजिल्स)
  • बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस (शिकागो यूनिवर्सिटी)
  • येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (येल यूनिवर्सिटी)

अगर आप भी 2025 में अमेरिका जाकर MBA करना चाहते हैं, तो फिर इन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। हालांकि, यहां इस बात का ध्यान रखें कि इनमें से ज्यादातर संस्थान प्राइवेट हैं, जिस वजह से फीस काफी ज्यादा हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button