Business

ELECTION;चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, 20 अप्रैल को होगा शपथ ग्रहण

चुनाव

0 रायगढ़ में शक्ति और महासमुंद में प्रवीण चुने गए मंत्री

रायपुर,छत्तीसगढ चैंबर ऑफ कामर्स का चुनाव आज हुआ, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए. रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए वोट डाले गए. रायगढ़ में शक्ति अग्रवाल और महासमुंद में प्रवीण अग्रवाल की जीत हुई. सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह रायपुर के शहीद स्मारक में 20 अप्रैल को होगा.

चैंबर ऑफ कॉमर्स में आज चुनाव अधिकारी ने अध्यक्ष सतीश थोरानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया को प्रमाणपत्र सौंपा. इस अवसर पर ललित जैसिंघ, अमर गिदवानी, योगेश अग्रवाल, सचिन मेघानी, राधाकृष्ण सुंदरानी, राजेश वासवानी, राजेश तौरानी, अमरदास खट्टर समेत अन्य मौजूद रहे.

रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए चुनाव हुए, जिसमें रायगढ़ से शक्ति अग्रवाल और महासमुंद से प्रवीण अग्रवाल की जीत हुई. दोनों प्रत्याशी व्यापारी एकता पैनल के थे. अमर पारवानी पैनल के दोनों प्रत्याशियों का हार का सामना करना पड़ा.निर्वाचन अधिकारी शिवराज भंसाली ने बताया कि चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आज शांति प्रिय ढंग से संपन्न हुआ. प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष सहित रायगढ़ और महासमुंद में मंत्री पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. सभी विजयी प्रत्याशियों को शहीद स्मारक भवन में 20 अप्रैल जीत काे शपथ दिलाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button