NAXALITE;बोकारो में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर; एक करोड़ का इनामी भी मारा गया
मुठभेड

रांची, बोकारो जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस व सीआरपीएफ की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। सुरक्षा बलों की टीम की अगुवाई कोयला क्षेत्र के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी मनोज स्वर्गियारी समेत अन्य अधिकारियों द्वारा की गई।
अधिकारियों ने बताया कि 209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवानों, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान है। इसमें आठ नक्सली मारे गए।सुरक्षाकर्मियों में से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कोबरा सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई है, जो इस ऑपरेशन में शामिल है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक करोड़ के इनामी विवेक और 25 लाख के इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अरविंद यादव के मारे जाने की खबर है।एक करोड़ का इनामी विवेक सेंट्रल कमेटी सदस्य था। उसका पूरा नाम प्रयाग माझी उर्फ विवेक उर्फ फुचना उर्फ नागों मांझी उर्फ करण उर्फ लेतरा है। वह धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र के दलूबुढा गांव का रहने वाला था।
प्रयाग मांझू उर्फ विवेक एनआइए का भी वांटेड था। टेरर फंडिंग मामले में एजेंसी को लंबे समय से उसकी तलाश थी, आज जिसके एनकाउंटर में सफलता मिली है।मुठभेड़ में एक एके सीरीज राइफल, एक एसएलआर, तीन इंसास राइफल, एक पिस्तौल और आठ देशी भरमार राइफलें बरामद की गई हैं।
सुबह लगभग 4 बजे से शुरू हुई मुठभेड़
ग्रामीणों के अनुसार सुबह चार बजे से ही लुगू पहाड़ की तलहटी के चोरगांवा मुंडाटोली के आस-पास गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर उन लोगों की नींद खुली। बाहर निकल कर देखा गया तो भारी संख्या में पुलिस बल आस-पास के इलाके में मौजूद था। आस-पास के इलाके में पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है।