TERROR ATTACK; पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े कदम उठाने के बाद अब डिप्लोमेट तलब, अटारी सीमा बंद, सर्वदलीय बैठक आज
पाक

नई दिल्ली, पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की भूमिका साफ होने के बाद मोदी सरकार एक्शन में हैं। बुधवार देर शाम सीसीएस (कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी) की बैठक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच कदम उठाए। इसके बाद देर रात दिल्ली में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को तलब किया गया है। साथ ही पाकिस्तान के सैन्य राजनयिकों को पर्सोना नॉन ग्राटा नोट भेजा। इस बीच, मृतकों के शव उनके शहरों में पहुंचने लगे हैं। हर परिवार में गमगीन माहौल है और देश में गुस्सा है। पीएम आवास पर मोदी की अध्यक्षता में CCS की बैठक हुई, जिसमें इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएस अजित डोभाल समेत कई अफसर मौजूद रहे।

आज से अटारी बॉर्डर बंद, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
- पहलगाम आतंकी हमले के बाद गुरुवार का दिन अहम होने जा रहा है। सरकार द्वारा लागू की गई पाबंदियां दिखाई देने लगी हैं। आज सुबह अटारी बॉर्डर पर सन्नाटा रहा। सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से बंद करने का फैसला किया था।
- वहीं, सरकार ने नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक की अगुवाई रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और सभी दलों को हालात की जानकारी देंगे और सरकार के रुख से अवगत करवाएंगे।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 5 बड़े एक्शन
- भारत ने पाक से सिंधु जल समझौता रोका
- अटारी स्थित चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया
- पाक नागरिकों को सार्क वीजा स्कीम के तहत दिया गया वीजा रद
- पाक उच्चायोग के रक्षा, नौसेना व वायुसेना सलाहकारों को वापस भेजा जाएगा
- पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की गई
दोषियों को दी जाएगी सजा
सीसीएस ने पूरी स्थिति की समीक्षा की और सभी सैन्य बलों को उच्चस्तरीय सतर्कता बरतने का आदेश दिया। यह संकल्प लिया गया कि पहलगाम हमले के दोषियों को दंडित किया जाएगा और उनके आकाओं को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की हुई थी मौत
बैसरन घाटी को भारत का स्विजरलैंड कहा जाता है। यहां मौजूद पर्यटकों पर आतंकियों ने हमला कर दिया था, जिसमें 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। मरने वालों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। नेपाल और UAE के एक-एक नागरिक और 2 स्थानीय भी हताहत हुए हैं।