TERROR;एक और बड़ा प्रहार ‘चार दिन में भारत छोड़ दें पाकिस्तानी नागरिक’,वीजा सेवा तत्काल सस्पेंड
कर्यवाही

नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर, भारत सरकार ने पाकिस्तान के नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत, 27 अप्रैल से सभी मौजूदा वैध वीजा रद कर दिए जाएंगे। सिर्फ चिकित्सा वीजा 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे। भारत में वर्तमान में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने अब कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में लिए गए फैसलों के तहत पाकिस्तानियों के लिए वीज़ा सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं. यानी अब कोई भी पाकिस्तानी नागरिक भारत में एंट्री नहीं ले सकेगा. सरकार ने 27 अप्रैल 2025 से पहले जारी सभी वैध वीज़ा रद्द कर दिए हैं. मेडिकल वीज़ा को 29 अप्रैल तक की मोहलत दी गई है, ताकि जो गंभीर मरीज़ भारत में इलाज करवा रहे हैं, उन्हें निकलने का थोड़ा वक्त मिल सके. लेकिन इसके बाद कोई बहाना नहीं चलेगा. भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वीजा की नई मियाद से पहले देश छोड़ना ही होगा. सिर्फ इतना ही नहीं, भारत सरकार ने अपने नागरिकों को भी पाकिस्तान की यात्रा से दूर रहने की सलाह दी है. जो भारतीय फिलहाल पाकिस्तान में हैं, उन्हें तुरंत लौटने की चेतावनी दी गई है.
भारत सरकार ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान यात्रा से बचने की सलाह दी है। साथ ही, पाकिस्तान में वर्तमान में मौजूद भारतीय नागरिकों से आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द भारत लौट आएं।
भारत ने लिए बड़े एक्शन
यह कदम उस आतंकवादी हमले के जवाब में उठाया गया है, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 पर्यटकों की जान गई थी। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है और कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इससे पहले, भारत ने सिंधु जल समझौते को निलंबित किया था और वाघा-अटारी सीमा को बंद कर दिया था।