मनोरंजन

Saiyaara;रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ की आई सुनामी, टूटा ‘हाउसफुल 5’ का रिकॉर्ड, छाप डाले इतने करोड़

नई दिल्ली,  अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है. हर दिन रोमाटिंक ड्रामा फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. यह साल 2025 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है. अब ‘सैयारा’ ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को भी पीछे छोड़ दिया है. जानिए अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ अब तक देशभर में कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

शानदार लव स्टोरी फिल्म है ‘सैयारा’

‘सैयारा’ की कहानी कृष कपूर और वाणी बत्रा की प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है. कृष की भूमिका में अहान हैं, जो एक उभरते हुए म्यूजशियन हैं, जबकि वाणी का रोल अनीत पड्डा ने निभाया है. फिल्म में उनके रोमांस और दिल टूटने की कहानी दिखाई गई है. ‘सैयारा’ के गाने भी खूब पसंद किए जा रहे हैं. इसका डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है और यह मूवी यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी है.

रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. महज 8 दिनों में मूवी भारत में 190 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन ‘सैयारा’ ने 17.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद आंकड़े में थोड़ा बहुत-बदलाव हो सकता है.

190 करोड़ के पार हुई ‘सैयारा’ फिल्म

इस तरह अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ भारत में पिछले 8 दिनों में अब तक 190.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. आज यानी शनिवार को फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. भारत में फिल्म को 21.5 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. दूसरे दिन ‘सैयारा’ ने 26 करोड़, तीसरे दिन 35.75 करोड़, चौथे दिन 24 करोड़, 5वें दिन 25 करोड़, 6वें दिन 21.5 करोड़ और 7वें दिन 19 करोड़ का बिजनेस किया है.

अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ का टूटा रिकॉर्ड

अहान पांडे और अनीत पड्डा की रोमांटिक फिल्म अब तक कई बड़े बॉलीवुड सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है. हालिया कमाई के साथ ‘सैयारा’ अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ को भी बॉक्स ऑफिस पर पस्त कर चुकी है, जिसका भारत में लाइफटाइम कलेक्शन 183.3 करोड़ रुपये रहा.

कॉरिडोर में बीता अहान पांडेय का बचपन

अहान पांडेय का बचपन कॉरिडोर में बीता. अहान एक्टर चंकी पांडेय के भतीजे हैं और अनन्या पांडेय के कजिन है. अहान ने एक बार बताया था कि वो ज्वाइंट फैमिली में रहते थे. उनकी दादी भी साथ में रहती थीं. 7 साल तक कॉरिडोर में रहे. कॉरिडो में ही एक रूम बनाया गया था. एक तरफ बाहर का रास्ता था और दूसरी तरह उनके माता-पिता और दादा-दादी का रूम था. एक्टर ने इस वीडियो में बताया था कि उन्होंने 15 साल की उम्र में पहली बार सिगरेट पी थी. यह सिगरेट बहन अलाना के कहने पर पी थी.

Related Articles

Back to top button