AWARD; राज्योत्सव में छत्तीसगढ़ के कलाकार होंगे सम्मानित, संस्कृति विभाग ने 15 सितंबर तक आवेदन मंगाए

रायपुर, संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ के कलाकारों को अलग-अलग क्षेत्र में राज्य स्तरीय सम्मान से नवाजेगा। इसके लिए विभाग की ओर से आवेदन मंगाए गए हैं। अलग-अलग क्षेत्र में कलाकारों को 11 राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलेंगे। वहीं एक राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार भी मिलेगा।
इसके लिए विभाग ने डाक के माध्यम से 15 सितंबर तक आवेदन मंगाए हैं। इसमें चयनित कलाकारों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) में राज्य अलंकरण समारोह में सम्मान से विभूषित किया जाएगा।
अलग-अलग क्षेत्र में सम्मान
पं सुंदर लाल शर्मा सम्मान हिंदी साहित्य ,दाऊ मंदराजी सम्मान लोक नाट्य व लोक शिल्प , चक्रधर सम्मान शास्त्रीय संगीत व नृत्य, देवदास बंजारे स्मृति पुरस्कार लोक नृत्य, लाला जगदलपुरी साहित्य पुरस्कार आंचलिक साहित्य-लोक कविता, हबीब तनवीर सम्मान समकालीन रंगकर्म (छत्तीसगढ़-हिंदी-अन्य भाषा नाटक), देवदास बंजारे स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार पंथी नृत्य, लक्क्ष्मण मस्तुरिया सम्मान छत्तीसगढ़ लोक गीत, खुमान साव सम्मान छत्तीसगढ़ लोक संगीत, किशोर साहू सम्मान हिंदी-छत्तीसगढ़ सिनेमा में रचनात्मक लेखन, निर्देशन-अभिनय, छत्तीसगढ़ अप्रवासी भारतीय सम्मान देश के बाहर अप्रवासी भारतीय द्वारा सामाजिक कल्याण, कला, साहित्य व आर्थिक, मानव संसाधन विकास, किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण हिंदी-छत्तीसगढ़ी सिनेमा में निर्देशन आदि।