Games

GAME; पूजा ने वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल ब्रॉन्ज एथलेटिक मीट में 1500 मीटर दौड़ का जीता स्वर्णपदक

भुबनेश्वर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एथलीट और बिलासपुर रेल मंडल में टिकट कलेक्टर सह वाणिज्य लिपिक के पद पर पदस्थ पूजा ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक और स्वर्णिम उपलब्धि हासिल की है। 10 अगस्त को भुवनेश्वर में आयोजित वर्ल्ड कॉन्टिनेंटल ब्रॉन्ज एथलेटिक मीट में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।


कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच पूजा ने अपनी अद्वितीय गति और स्टैमिना का प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर कब्जा जमाया और देश के साथ-साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी गौरव बढ़ाया। पूजा इससे पहले भी एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप और ताइवान ओपन एथलेटिक्स मीट में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत चुकी हैं तथा लगातार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी श्रेष्ठता साबित कर रही हैं। उनकी इस जीत पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, खेल संघ के पदाधिकारी और साथी खिलाड़ियों ने गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button