स्वास्थ्य

MEDICINE;सरकारी अस्पतालों में गुणवत्ता विहीन जानलेवा दवाई की सप्लाई, सीजीएमएससी ने दिया कंपनी को नोटिस..

रायपुर, छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSCL) ने महासमुंद स्थित 9M इंडिया लिमिटेड द्वारा 2024 में सप्लाई की गई पैरासिटामोल 500mg और 650mg टैबलेट की खेप में गुणवत्ता संबंधी गंभीर कमी पाई है। यह जानकारी CGMSCL को दवा गोदामों और स्वास्थ्य केंद्रों से मिली शिकायतों के बाद हुई जांच में सामने आई।

CGMSCL की रिपोर्ट में पाया गया कि कुछ बैचों में दवाओं पर काले धब्बे थे और ये सामान्य उपयोग के लिए सुरक्षित नहीं हैं। इसके बाद निगम ने 9M इंडिया लिमिटेड को निर्देश दिया है कि सभी संदिग्ध बैच तुरंत स्वास्थ्य केंद्रों और दवा गोदामों से वापस लिए जाएँ और उनकी जगह उच्च गुणवत्ता वाली नई खेप उपलब्ध कराई जाए।

निगम ने चेतावनी भी दी है कि यदि कंपनी ने यह निर्देश नहीं माने, तो निविदा नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह कंपनी की होगी।गौरतलब है कि इस कार्रवाई से पहले भी CGMSCL ने सरकारी अस्पतालों में संदिग्ध दवा बैचों पर रोक लगाई थी, ताकि मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Back to top button