Games

Retirement: इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद अश्विन ने आईपीएल को भी कहा ‘GoodBye’, अब दूसरे देश के लिए खेलेंगे

0 आर अशिन ने आईपीएल से संन्यास की जानकारी एक्स के जरिए दी, वह अब अन्य लीग में खेलते हुए नजर आएंगे

    नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने आईपीएल से भी संन्यास का एलान कर दिया है। आईपीएल में पांच अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके अश्विन ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी ट्वीट कर दी है। बता दें कि पिछले साल अश्विन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कहा।

    आर अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान संन्यास का एलान कर हर किया को चौंका दिया। ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद अश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कहा। उनके इस फैसले के बाद हर किसी को ये बोलने का मौका मिल गया कि उन्हें मजबूरी में संन्यास लेना पड़ा।

    दरअसल, अश्विन के अचानक संन्यास लेने के फैसले ने उनके पिता को तक हैरान कर दिया था। अश्विन के पिता ने कहा था कि मेरे बेटे का अपमान हुआ, इसलिए उसने अचानक संन्यास ले लिया। इसे अश्विन ने बाद में गलत ठहराया था और पिता के बयान पर सभी से उन्हें माफ करने को और अकेला छोड़ देने का अनुरोध किया था। इस बीच अश्विन ने पहली बार अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने पर खुलकर बात की।

    अब आईपीएल से संन्यास लेने के साथ ही में उन्होंने ये भी बताया है कि वह अब दुनियाभर के अलग-अलग फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।दरअसल, आर अश्विन ने अपने एक्स पर लिखा,-“स्पेशल दिन और एक स्पेशल शुरुआत। वो कहते हैं कि हर एक अंत से एक नई शुरुआत होती है। मेरा बतौर आईपीएल क्रिकेटर का सफर आज खत्म होता है, लेकिन मेरा खेल को और ज्यादा एक्सप्रोर करना जारी है और मैं अब अलग-अलग लीग में खेलूंगा।”

    रविचंद्रन अश्विन भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हैं, जिन्होंने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। वह सीएसके को 2010 और 2011 में आईपीएल का खिताब जिताने वाले सबसे अहम खिलाड़ी थे। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में कुल 221 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उन्होंने 187 विकेट चटकाए।

    साल 2025 आईपीएल में उन्हें पूरानी आईपीएल टीम सीएसके ने 9.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इस सीजन में वह 9 मैचों में 7 विकेट ले पाए थे। अपने आईपीएल करियर में उनके लिए साल 2014 सीजन सबसे शानदार रहा था, जहां उन्होंने 16 मैच में 16 विकेट लिए थे।

    Related Articles

    Back to top button