STRIKE; हड़ताल पर अड़े NHM कर्मचारियों के लिए सरकार का कड़ा निर्देश, काम पर नहीं लौटे तो होंगे बर्खास्त

रायपुर, छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के अधिकारी-कर्मचारियों की 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। पहले की गई बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद अब स्वास्थ्य विभाग सख्त रुख अपनाती दिख रही है। अधिकारियों और कर्मचारियों को 16 सितंबर तक कार्य में वापसी का समय दिया गया है। ऐसे में अगर वे कार्यालय ज्वाइन नहीं करते हैं तो बर्खास्तगी की कार्रवाई कर खाली पदों में ज्वाइनिंग की नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि प्रदर्शनकारियों की मांगों के अनुसार कितनी मांगें पूरी हो चुकी हैं और कितनी प्रक्रियाधीन हैं।ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संविदा कर्मचारी संघ के द्वारा प्रस्तुत मांगो के संबंध में 13 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की कार्यकारिणी समिति द्वारा सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सकारात्मक रूप से समाधान किया गया है।