राज्यशासन

STRIKE; फेडरेशन के आगामी आंदोलन के लिए तत्पर रहने का आह्वान,आंदोलन में अब तक 35 हजार खर्च

रायपुर, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन, रायपुर के जिला संयोजक पीताम्बर पटेलकी अगुवाई में राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय कार्यालय में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय चरणबद्ध आंदोलन की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में प्रथम एवं द्वितीय चरण के आंदोलन की विस्तार से चर्चा की गई। फेडरेशन के आह्वान पर इन दोनों चरणों में आयोजित आंदोलनों के दौरान माइक, पंडाल, कुर्सी, पानी, बैनर आदि में हुए खर्च की भरपाई हेतु कुल ₹35,000 की सहयोग राशि एकत्र की गई।

यह राशि प्रदेश अध्यक्ष, राजपत्रित अधिकारी संघ कमल वर्मा ,प्रदेश संयोजक, पेंशनर्स फोरम बी. पी. शर्मा , पदाधिकारी आर. के. रिछारिया , सत्येन्द्र देवांगन , सतीश मिश्रा , चंद्रशेखर तिवारी ,आलोक जाधव , सी. एल. दुबे, पीताम्बर पटेल, रामचंद्र तांडी ,
प्रमोद कुमार पाण्डेय, पवन सिंह मो. फिरोज खान आदि पदाधिकारियों द्वारा प्रदान की गई।समस्त दानदाताओं को फेडरेशन, रायपुर की ओर से रसीद प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शेष राशि के भुगतान हेतु अन्य संगठनों के जिला अध्यक्षों से स्वेच्छा से सहयोग राशि प्राप्त कर रसीद प्रदान की जाएगी। सभी संगठनों के प्रांत अध्यक्षों को यह निर्देश जारी करने का निर्णय लिया गया कि वे आंदोलन की आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु आर्थिक सहयोग के लिए अपने पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सहयोग प्राप्त करें।

प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा ने दोनों चरणों के आंदोलनों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रायपुर जिला कार्यकारिणी तथा समस्त प्रदेश स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आगामी संघर्ष के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। बैठक में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा, बी. पी. शर्मा उमेश मुदलियार, सी. एल. दुबे, चंद्रशेखर तिवारी, पंकज पाण्डेय, सतीश मिश्रा,] आलोक जाधव आर. के. रिछारिया, राजकुमार शर्मा, प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्रीमती नीलम सोनी, पवन सिंह, देवव्रत शर्मा सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button