JOB; रायपुर में इस तारीख को रोजगार मेला…114 कंपनियां होंगी शामिल,10 हजार पदों पर होगी भर्ती

रायपुर, छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजधानी रायपुर में 10 हजार पदों पर नौकरियां दी जाएगी। रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला होगा, इसमें 114 कंपनियां शामिल होगी। यह मेला 9 और 10 अक्टूबर को होगा। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूरे प्रदेश के युवा आवेदन कर सकते हैं
इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ई-रोजगार पोर्टल www.erojgar.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत 9 और 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में एक राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में राज्य में निजी क्षेत्र में कार्यरत 114 कंपनियां शामिल होंगी, जो 8 से 10 हजार बेरोजगारों को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी।
इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार रोजगार विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। जानकारी के अनुसार निजी नियोजकों द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग, मार्केटिंग डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव, फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।