मौसम

RAIN;मानसून की विदाई के पहले छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 रायपुर. छत्तीसगढ़ में अक्टूबर के प्रथम पखवाडे में मानसून की वापसी शुरु हो जाती है लेकिन इस बार महीने की शुरुआत बारिश के साथ हुई. मौसम विभाग ने आज भी छत्तीसगढ़ में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है. सबसे ज्यादा बारिश दक्षिणी हिस्से में हो सकती है. साथ ही अगले दो दिनों को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसमें कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही बारिश की भी आशंका है. गरज-चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है. अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है. इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 9.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. यह लगातार उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में और अधिक प्रबल होकर अवदाब के रूप में इसी स्थान पर बनने की संभावना है. इसके उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर गहरा अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है. यह दक्षिण उड़ीसा और उत्तर आंध्र तट को 3 अक्टूबर के सुबह पार करने की संभावना है.

ऐसा रहेगा मौसम

इन मौसम प्रणालियों के चलते आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है. वहीं बादल गरजने-चमकने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की आशंका है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 3 और 4 अक्टूबर को प्रदेश अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है.

तेज हवा के साथ बारिश संभव

दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में 3 अक्टूबर को कुछ स्थानों पर भारी और कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की सम्भावना है. इस बीच किसानों की चिंता बढ़ गई है. प्रबल हवा गति के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ के जिलों में खड़ी फसलों को कुछ नुकसान हो सकता है. वहीं 4 अक्टूबर को मध्य भाग में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button