INDIGO; इंडिगो की फ्लाइट आज भी कैंसल, प्राइवेट जेट की मांग बढ़ी, इंडिगो बोली- 95% रूट पर फ्लाइट शुरू,कैंसिलेशन का रिफंड कल तक मिलेगा

नईदिल्ली, इंडिगो की स्थित संडे को भी सुधरती नजर नहीं आई। सुबह ही कई फ्लाइट कैंसल हो गईं। हालांकि सरकार के एक्शन को देखते हुए माना जा रहा है कि हालात जल्द सुधर सकते हैं।इंडिगो की गड़बड़ी ठीक होने का नाम नहीं ले रही है। संडे को 6वें दिन भी फ्लाइट कैंसल होने का सिलसिला जारी रहा।
दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो के ऑपरेशन पर संडे को भी असर देखा गया, जिसकी वजह से फ्लाइट इन्फॉर्मेशन स्क्रीन पर कैंसल हुई फ्लाइट्स की लंबी लिस्ट दिखाई दे रही थी। वहीं इंडिगो की फ्लाइट कैंसल होने से इन दिनों प्राइवेट जेट की मांग अचानक बहुत बढ़ गई है। कॉर्पोरेट ग्रुप और डेस्टिनेशन वेडिंग में जाने वाले लोग अब चार्टर प्लेन का सहारा ले रहे हैं।
शनिवार को अभी तक इंडिगो की 800 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई थीं। वहीं नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो एयरलाइन को आदेश दिया है कि वे रविवार 7 दिसंबर की शाम 8 बजे तक रद्द या बाधित उड़ानों के सभी लंबित यात्री रिफंड का भुगतान कर दें। इसके अलावा मंत्रालय ने घरेलू हवाई किराए में भारी बढ़ोतरी की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एयरलाइनों के लिए अस्थायी किराया सीमा तय कर दी है। हालांकि कुछ जानकार कहते हैं कि स्थिति को सामान्य होने में अभी कुछ दिन का समय लग सकता है। यात्रियों की समस्यों को देखते हुए शुक्रवार को रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की।
सरकार ने हवाई किराया फिक्स किया, इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस भेजा
इंडिगो में पिछले चार दिनों से चल रहे ऑपरेशनल संकट में शनिवार को राहत दिखी। एयरलाइन ने दावा किया कि उसके 95% रूट पर उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। 138 में से 135 डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट रवाना हो गईं। पिछले दिनों जिन यात्रियों की फ्लाइट रद्द हुई उन्हें रविवार रात 8 बजे तक रिफंड मिल जाएगा।
सरकार ने कंपनी के CEO को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा है। साथ ही सभी एयरलाइंस के लिए हवाई किराया फिक्स कर दिया है। अब 500 किमी तक हवाई सफर में 7500 रुपए किराया लगेगा। वहीं 500–1000 किमी तक ₹12,000, 1000–1500 किमी तक ₹15,000 और 1500 किमी से ऊपर अधिकतम ₹18,000 लगेंगे। हालांकि इसमें बिजनेस क्लास शामिल नहीं है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक देश के 4 बड़े एयरपोर्ट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु समेत कई शहरों से शनिवार को इंडिगो की 800 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल की गईं। हालांकि एयरलाइंस रोजाना 2300 से ज्यादा फ्लाइट ऑपरेट करती है। कंपनी का कहना है कि शनिवार को उन्होंने 1500 उड़ानों को उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया।
DGCA के वे नए नियम, जिससे इंडिगो में स्टाफ की कमी हुई
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयलाइंस, खासकर इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक अस्थायी राहत दी है। वीकली रेस्ट के बदले कोई भी छुट्टी नहीं देने के फैसले को वापस ले लिया।
DGCA ने 1 नवंबर से पायलटों और बाकी क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियमों में बदलाव किए थे। इसे फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नाम दिया गया है। इन्हें दो चरणों में लागू किया गया। पहला चरण 1 जुलाई को लागू हुआ।
वहीं, 1 नवंबर से दूसरा चरण लागू हुआ। नए नियमों में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए पायलटों और क्रू को पर्याप्त आराम देने पर जोर दिया गया है। इस कारण इंडिगो के पास पायलट-क्रू मेंबर्स की कमी हो गई है।
रेलवे ने अगले तीन दिन 89 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया
रेलवे ने शनिवार से अगले तीन दिनों में सभी जोन में 89 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इससे इंडिगो की बड़ी फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से यात्रा में आ रही दिक्कतों का सामना कर रहे लोगों को मदद मिलेगी।
DGCA ने इंडिगो CEO को कारण बताओ नोटिस जारी किया
एविएशन वॉचडॉग DGCA ने शनिवार को इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को कारण बताओ नोटिस जारी कर फ्लाइट्स कैंसिल होने के मामले में 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
DGCA ने समीक्षा के लिए 4 मेंबर्स की कमेटी बनाई
यूनियन मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर सिविल एविएशन एंड कोऑपरेशन मुरलीधर मोहोल ने शनिवार को कहा कि DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस में ऑपरेशनल दिक्कतों का रिव्यू करने के लिए चार मेंबर की कमेटी बनाई है। कमेटी क्रू प्लानिंग, ऑपरेशनल तैयारी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम रेगुलेशन के पालन जैसे मामलों पर गौर करेगी।
18 हजार रु से ज्यादा किराया नहीं ले सकेंगी एयरलाइंस :500 किमी तक का किराया ₹7,500; इंडिगो संकट के बीच केंद्र ने किराए तए किए
इंडिगो संकट के बीच सरकार ने शनिवार को एयरलाइन्स के मनमाने किराए पर रोक लगा दी है। सरकार ने कहा कि सभी एयरलाइन्स फेयर कैप यानी अधिकतम किराया सीमा से ज्यादा कीमत पर टिकट नहीं बेच सकती।सरकार ने बताया कि यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी, जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते। इस कदम का मकसद एयरफेयर में अनियमितता रोकना, बाजार में प्राइसिंग डिसिप्लिन बनाए रखना और संकट में फंसे यात्रियों का शोषण रोकना है।
अब कोई भी एयरलाइन 500 किमी की दूरी तक 7500 रुपए, 500-1000 किमी तक 12 हजार रुपए से ज्यादा किराया नहीं ले पाएगी। वहीं, अधिकतम किराया 18 हजार रुपए तय किया गया है। हालांकि ये किराया सीमा बिजनेस क्लास के लिए लागू नहीं होगी।
केंद्र ने इंडिगो को राहत दी, वीकली रेस्ट का आदेश वापस
केंद्र सरकार शुक्रवार को बैकफुट पर आ गई थी। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयलाइंस, खासकर इंडिगो को 10 फरवरी 2026 तक अस्थायी राहत दी। वीकली रेस्ट के बदले कोई भी छुट्टी नहीं देने के फैसले को वापस ले लिया।
इंडिगो का दावा है कि इस नियम की वजह से पायलटों और अन्य स्टाफ की कमी हुई थी और पूरा ऑपरेशन प्रभावित हुआ। इसे दुरुस्त करने समय लगेगा। DGCA ने 1 नवंबर से पायलटों और अन्य क्रू मेंबर्स के काम से जुड़े नियम, फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) का दूसरा फेज लागू किया था। पहला चरण 1 जुलाई को लागू हुआ था।




