कानून व्यवस्था

MURDER; पत्नी की हत्या कर ट्रेन के सामने कूदा पति, दो मौत से पूरे इलाके में फैली सनसनी

रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति ने भी आत्महत्या कर ली। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।

वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना इलाके का है। यहां चंडी नगर निवासी राजन गुप्ता नाम के शख्स ने अपनी पत्नी रेखा गुप्ता की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार, खम्हारडीह थाना क्षेत्र के चंडी नगर निवासी राजन गुप्ता वेल्डिंग का काम करता था। रोजाना काम न मिलने के कारण वह अक्सर परेशान रहता था, जबकि उसकी पत्नी रेखा गुप्ता एक लैब में कार्यरत थी। लंबे समय से राजन रोजाना रेखा से पैसे लेकर शराब पीता और घर लौटकर उससे मारपीट और विवाद करता था। पति-पत्नी के लगातार झगड़ों की जानकारी परिजनों को भी रहती थी।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस की टीम को राजन गुप्ता के शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि। फ़िलहाल पुलिस ने ये खुलासा नहीं किया है कि, सुसाइड नोट में क्या लिखा है।

Related Articles

Back to top button