BSNL; 4G लॉन्च होते ही दिवाली ऑफर,1 रुपये में अनलिमिटेड कॉल के साथ रोजाना 2GB डेटा और 100SMS

नईदिल्ली, स्वदेशी 4G नेटवर्क लॉन्च करने के बाद पहली बार बीएसएनएल ने खास ऑफर की पेशकश की है। अगर कोई यूजर बीएसएनएल के नेटवर्क से जुड़ना चाहता है, तो उसे 1 रुपये में अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 2 जीबी डेटा और 100 एसएमएस दिए जा रहे हैं। कंपनी ने फ्री सिम की पेशकश की है। यह ऑफर नए यूजर्स के लिए है। अगर आप एयरटेल या जियो के सब्सक्राइबर हैं और बीएसएनएल 4जी नेटवर्क पर स्विच करना चाहते हैं तो नए ऑफर के जरिए सरकारी कंपनी के नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए लाया गया है।
सीमित समय के लिए ऑफर
बीएसएनएल का ऑफर सीमित समय के लिए है। यह 15 अक्टूबर से शुरू हुआ है और 15 नवंबर तक चलेगा। इस अवधि के दौरान अगर कोई बीएसएनएल से जुड़ना चाहते है तो एक रुपये में उसे अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 2GB डेटा और 100SMS दिए जाएंगे। कंपनी का कहना है कि वह फ्री सिम दे रही है यानी सिर्फ एक रुपया देकर आप सरकारी कंपनी के नेटवर्क से जुड़ सकते हैं। यह सुविधाएं पूरे 30 दिनों के लिए दी जा रही हैं। उसके बाद आप कोई भी रिचार्ज प्लान चुनकर अपनी सर्विस को आगे बढ़ा सकते हैं।
BSNL दिवाली बोनान्जा
बीएसएनएल ने इस ऑफर को दिवाली बोनान्जा कहा है। हालांकि कंपनी कुछ महीनों पहले भी ऐसा ही एक ऑफर लेकर आई थी। वह ऑफर स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखकर लाया गया था। तब सरकारी कंपनी का 4जी मोबाइल नेटवर्क भारत में लॉन्च नहीं हुआ था। अब बीएसएनएल 4 जी की सेवाएं देशभर में शुरू हो गई हैं। करीब 98 हजार टावरों के साथ इसे शुरू किया गया है। अगर आपके इलाके में बीएसएनएल 4जी आ रहा है तो आप दिवाली बोनान्जा ऑफर के साथ बीएसएनएल से जुड़ सकते हैं।
क्या नंबर पोर्ट कराने पर भी मिलेगा फायदा
बीएसएनएल ने इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं दी है कि नंबर पोर्ट कराने वालों को इस ऑफर का फायदा मिलेगा या नहीं। यह स्कीम नए यूजर्स के लिए लाई गई है। हालांकि यह माना जाना चाहिए कि अगर कोई कस्टमर पहली बार बीएसएनएल के साथ जुड़ रहा है तो उसे इसका फायदा मिलना चाहिए। गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में बीएसएनएल ने काफी आक्रमकता के साथ ग्राहकों के लिए प्लान पेश किए हैं। ट्राई के डेटा से पता चलता है कि नए ग्राहकों को जोड़ने में बीएसएनएल ने एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है। कहा जा रहा है कि आने वाले महीनों में सरकारी कंपनी की 5जी सेवाओं का रोलआउट देशभर में हो सकता है।