जिला प्रशासन

POLICE; खमारडीह थाना प्रभारी वासुदेव परगनिहा एवं यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह लाइन अटैच

रायपुर, राजधानी रायपुर पति-पत्नी की हत्या-आत्महत्या की घटना के साथ यातायात की समस्या को गंभीरता से लेते हुए दो निरीक्षकों को लाइन अटैच कर दिया गया । इसके साथ ही रायपुर जिले के पुलिस विभाग में देर रात बड़ा फेरबदल हुआ है। 5 थाना प्रभारी समेत 9 निरीक्षक इधर से उधर हुए हैं।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह ने आदेश जारी किया है. ट्रासंफर सूची में 7 निरीक्षकों को नई पदस्थापना दी गई है. वहीं यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह और खमारडीह थाना प्रभारी वासुदेव परगनिहा को लाइन अचैट किया गया है.

जारी आदेश के मुताबिक परेश पांडेय को क्राइम ब्रांच से हटा दिया गया है. उन्हें खम्हारडीह का थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. सचिन सिंह को क्राइम ब्रांच का नया प्रभारी बनाया गया है. थाना प्रभारी राजेश सिंह को खमतराई थाना का प्रभार दिया गया है. थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार मिश्रा को राजेंद्र नगर और अविनाश सिंह को तेलीबांधा थाना भेजा गया है. यातायात प्रभारी हरित कुमार साहू को आरंग थाना और ढालूदास मानिकपुरी को र.आ. केन्द्र से यातायात पदस्थ किया गया है. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह और वासुदेव परगनिहा को र.आ. केन्द्र में पदस्थ किया गया है.

Related Articles

Back to top button