ALUMNI;1980 बैच के रायगढ़ पॉलिटेक्निक के इंजीनियर्स छात्रों का राजधानी में दो दिनी एल्युमिनियम मीट 13 दिसंबर से

*45 वर्ष बाद निरंजन धर्मशाला रायपुर में मिलेंगे इंजीनियर
रायपुर, छत्तीसगढ के शासकीय किरोड़ीमल पॉलिटेक्निक रायगढ़ के सन 1980 बैच के सेवानिवृत्ति इंजीनियर्स लगभग 100 सदस्य परिवार अपने अध्यापन काल से 45 वर्ष के पश्चात रायपुर स्थित निरंजन धर्मशाला में अपने 65 वर्ष से भी अधिक की उम्र के पढ़ाव में एल्यूमिनी मीट मनाने 13 एवं 14 दिसंबर को एकत्रित हो रहे हैं। संस्था के पूर्व प्राचार्य 89 वर्षीय आर.एस गुरुदीवान के मुख्य आतिथ्य एवं वर्तमान प्राचार्य डॉ. एम एच सोनी के विशेष आतिथ्य में यह कार्यक्रम होगा।
रायपुर के इंजीनियर जयन्त दास ने बताया कि कार्यक्रम में छत्तीसगढ के अलावा देश -विदेश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले पूर्व इंजीनियर परिवार समेत शाअमिल हो रहे है। पहले दिन कार्यक्रम के शुरुआत के बाद साथियों के उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं कार्यों समेत परिवारों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया है। साथ ही साथ रात्रि भोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गेम्स इत्यादि का कार्यक्रम होगा, जिसमें सभी साथियों के परिवार विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंंगे।
कार्यक्रम के संयोजक रायपुर निवासी डॉ. पुरुषोत्तम अग्रवाल ने बताया है कि इस दौरान सचित्र पारिवारिक विवरण “दोस्ती” स्मारिका मी प्रकाशन करते हुए उसका भी विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा। दूसरे दिन 14 दिसंबर को प्रातः 9:00 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होकर सीधे नवीन विधानसभा भवन भ्रमण का कार्यक्रम उपरांत इंजीनियर्स परिवार सामेत दोपहर 1:00 बजे नवा रायपुर स्थित ब्रह्मा कुमारी शांति शिखर के भ्रमण एवं मेडिटेशन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद कार्यक्रम की कनक्लूडिंग फंक्शन होगी और वहां से फिर सभी साथी अपने-अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे। कार्यक्रम में रायपुर से इंजीनियर शिव प्रकाश मिश्रा इंजीनियर जयन्त दास एवं बिलासपुर, जांजगीर क्षेत्र से इंजीनियर आरपी शुक्ला एवं बद्री विशाल निर्मलकर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।




