T20 World Cup; टी20 वर्ल्ड कप के भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन अंदर

नईदिल्ली, भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहेगी. भारतीय टीम इस फॉर्मैट में वर्तमान चैंपियन है, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 2024 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था.
बीसीसीआई की बैठक के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम की घोषणा की गई. टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहेगी. वहीं उपकप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है. इस टीम में दो विकेटकीपर हैं जिनमें संजू सैमसन और ईशान किशन को शामिल किया गया है. ईशान किशन की 2 साल बाद टीम में वापसी हुई है.
ईशान ने हालिया SMAT में शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं शुभमन गिल को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है. गिल इस छोटे फॉर्मैट में पिछले कुछ समय से अच्छी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. चोट से लौटने के बाद गिल पुरानी लय बरकरार नहीं रख सके और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. वहीं रिंकू सिंह को भी वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय टीम की रणनीति अब ज्यादा साफ हो गई है
अब, सैमसन के वापस आने और ईशान किशन के रिजर्व ओपनर और ‘कीपर’ के तौर पर होने से भारत की रणनीति ज्यादा साफ हो गई है. अब, अगर सैमसन की फॉर्म खराब भी होती है और उन्हें बदलना पड़ता है, तो भी भारत एक विकेटकीपर के साथ पारी की शुरुआत करेगा, जिसका मिडिल और लोअर-मिडिल ऑर्डर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. भारत अब हर मैच में रिंकू, अक्षर और शिवम दुबे को चुन सकता है और अगर जरूरत पड़ी तो हालात के हिसाब से उनमें से किसी एक की जगह कुलदीप यादव को ला सकता है. जिससे सभी को स्थिरता और सुरक्षा मिलेगी. जितेश ने ज्यादा कुछ गलत नहीं किया. असल में वह सैमसन से बेहतर ‘कीपर’ थे लेकिन शॉर्ट-बॉल जैसी खास योजनाओं के खिलाफ उनकी कमजोरी ने उनके मौकों को नुकसान पहुंचाया. हार्दिक पांड्या के साथ ऊपर बताए गए तीनों बल्लेबाजों का कॉम्बिनेशन भारत को एक मजबूत टीम बनाता है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, ईशान किशन

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी यही टीम
BCCI की तरफ से कहा गया है कि यही टीम न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी. शुभमन की गैरमौजूदगी में संजू और अभिषेक ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके बाद तिलक वर्मा, सूर्यकुमार, हार्दिक, शिवम दुबे बल्लेबाजी को मजबूती देंगे. गेंदबाजी में कुलदीप के साथ वरुण और वॉशिंगटन सुंदर स्पिन की कमान संभालेंगे. तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित रैना के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.




