कानून व्यवस्था

LIQUOR SCAM;डिप्टी कमिश्नर आशीष श्रीवास्तव का नाम भी आया, ईडी की अंतिम चार्जशीट में बड़ा खुलासा

रायपुर, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 29 हजार 800 पन्नों की अंतिम चार्जशीट कोर्ट में पेश की है। इस चार्जशीट में आबकारी विभाग के तत्कालीन डिप्टी कमिश्नर आशीष श्रीवास्तव का नाम शामिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले ईओडब्ल्यू (EOW) द्वारा दाखिल चार्जशीट में आशीष श्रीवास्तव का नाम नहीं था। ED की इस कार्रवाई के बाद आशीष श्रीवास्तव की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सचिव सह आयुक्त आर. संगीता के तीन जनवरी को अवकाश से लौटने के बाद उनके खिलाफ विभागीय और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। वहीं, इस मामले में आरोपी बनाए गए 31 अधिकारियों के बैंक खातों को सीज कर दिया गया है।

ED ने कुल 38 करोड़ 21 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि कुछ अधिकारियों की पत्नियों के खातों में संदिग्ध लेन-देन पाए गए हैं, जिसके चलते उन खातों को भी कार्रवाई के दायरे में लिया गया है।

बता दें कि ईओडब्ल्यू की चार्जशीट में 29 अफसर आरोपी बनाए गए थे. इनमें से 22 को 7 जुलाई 2025 को सस्पेंड कर दिया गया था. बाकी 7 रिटायर हो चुके हैं. हाल ही में आयुक्त निरंजन दास को भी गिरफ्तार किया गया है. हंडी ने जांच में पाया है कि शराब घोटाले में अफसरों को करीब 90 करोड़ रुपए बांटे गए. इसमें पूर्व आयुक्त निरंजन दास को 18 करोड़ रुपए की रिश्वत दी गई. इकबाल खान को 12 करोड़, नोहर सिंह ठाकुर को 11 करोड़, नवीन प्रताप सिंह तोमर को 6.7 करोड़, राजेश जायसवाल को 5.79 करोड़, अनिमेष नेताम को 5.28 करोड़ और दिनकर वासनिक, गंभीर सिंह, अरविंद पटले, आशीष कोसम, अनंत सिंह, सौरभ बक्शी, प्रकाश पाल, गरीबपाल सिंह, मोहित जायसवाल को 2 करोड़ रुपए से अधिक की रिश्वत दी गई. आशीष श्रीवास्तव को भी 54 लाख रुपए दिए जाने के सबूत ईडी को मिले हैं.

Related Articles

Back to top button