RAILWAY;छत्तीसगढ़ के लिए दुर्ग -निजामुद्दीन -दुर्ग होली स्पेशल ट्रेनों की सुविधा

रायपुर, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा होली पर्व के अवसर पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । होली के दौरान ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान करने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं । इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 08751 दुर्ग -निजामुद्दीन होली स्पेशल दुर्ग से 01 एवं 02 मार्च 2026 को एवं गाड़ी संख्या 08752 निजामुद्दीन-दुर्ग होली स्पेशल निजामुद्दीन से 02 एवं 03 मार्च 2026 को चलाई जा रही है।
*ट्रेनों की समय सारणी
(1) गाड़ी संख्या 08751 दुर्ग-निजामुद्दीन होली स्पेशल दिनांक 01 मार्च एवं 02 मार्च 2026 को दुर्ग से 10:45 बजे रवाना होकर रायपुर 11:20 बजे, उसलापुर 13:20 बजे, पेंड्रा रोड 14:55 बजे, अनूपपुर 15:40 बजे, शहडोल 16:20 बजे, उमरिया 17:14 बजे, कटनी मुडवारा 19:30 बजे, दमोह 20:48 बजे, सागर 21:50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन 03:35 बजे, आगरा कैंट 7:55 बजे, मथुरा जंक्शन 8:55 बजे, 02 एवं 03 मार्च 2026 को निजामुद्दीन 11:10 बजे पहुंचेगी।
(2) गाड़ी संख्या 08752 निजामुद्दीन-दुर्ग होली स्पेशल दिनांक 03 एवं 04 मार्च 2026 को निजामुद्दीन से 12:30 बजे रवाना होकर 14:05 बजे मथुरा, 15:10 बजे आगरा कैंट, 21:25 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, 03:35 बजे सागर, 04:58 बजे दमोह, 07:05 बजे कटनी मुडवारा, 09:00 बजे उमरिया, 10:05 बजे शहडोल, 10:55 बजे अनूपपुर, 11:45 बजे पेंड्रा रोड, 14:10 बजे उसलापुर, 16:50 बजे रायपुर, 18:20 बजे दुर्ग अगले दिन दिनांक 03 एवं 04 मार्च को पहुंचेगी।
इस गाड़ी में 01 एसएलआरडी, 04 जनरल कोच, 07 स्लीपर कोच, 5 एसी थ्री कोच, 01 एसी टू कोच, 01 फर्स्ट क्लास एसी सह एसी टू कोच, 01 जनरेटर कम लगेज ब्रेक वैन सहित कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे। इन ट्रेनों का लाभ उठाने एवं यात्रा से संबंधित अधिक जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर प्राप्त कर सकते है ।




