लिंडा याकारिनो बनीं ट्विटर की नई सीईओ, एलन मस्क ने ट्वीट कर किया ऐलान
नईदिल्ली, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने ट्विटर की नई सीईओ (CEO) के नाम का एलान कर दिया। एलन मस्क ने 12 मई को ट्वीट किया, ”मैं ट्विटर की नई सीईओ के रूप में लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। लिंडा मुख्य रूप से व्यावसायिक संचालन पर ध्यान केंद्रित करेंगी, जबकि मैं प्रोडक्ट डिजाइन और नई तकनीक पर ध्यान केंद्रित करूंगा। प्लेटफॉर्म को सभी चीजों वाले ऐप ‘एक्स’ में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।” वैसे, इस बात की पहले से ही चर्चा चल रही थी कि लिंडा याकारिनो को ट्विटर का सीईओ बनाया जा सकता है। अब उसकी पुष्टि हो गई है। मस्क ने बताया कि लिंडा प्लेटफॉर्म के बिजनेस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी, वो खुद प्रोडक्ट डिजाइन और न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़ा काम संभालेंगे।
कौन हैं लिंडा याकारिनो?
लिंडा याकारिनो ने 1981 से 1985 के बीच पेन स्टेट यूनिवर्सिटी (Penn State University) से लिबरल आर्ट्स और टेलीकम्यूनिकेशंस विषयों में पढ़ाई की है। ये 2011 से एनबीसी यूनिवर्सल के साथ काम करती आ रही हैं। याकारिनो ने 19 वर्षों तक टर्नर कंपनी के लिए भी काम किया है। याकारिनो ने कॉमकास्ट कॉर्प एंटरटेनमेंट और मीडिया डिवीजन के एडवरटाइजिंग बिजनेस का आधुनिकीकरण किया। उनकी इसी खासियत की वजह से मस्क ने उन्हें चुना है। दरअसल अक्टूबर में मस्क के ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ज्यादातर एडवरटाइजर्स ने ये प्लेटफॉर्म छोड़ दिया है। उन्हें लगता है कि कंपनी के लगभग 80% कर्मचारियों को निकाले जाने के बाद उनके एडवरटाइजमेंट सही तरीके और सही जगह पर नहीं दिखाई देंगे। ऐसे में नये सीईओ के सामने काफी बड़ी चुनौतियां हैं।