टीआई पर भालू ने किया हमला…घर में घुसा था भालू
अंबिकापुर, सरगुजा के जशपुर जिले से खबर आयी है , जहां भालू के हमले से थानेदार घायल हो गया है। रेस्क्यू करने के दौरान थानेदार पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे थानेदार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उन्हें दुलदुला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के मुताबिक दुलदुला में सुबह से ही एक घर मे भालू ने डेरा जमाकर रखा था। जिसे ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया गया। इस दौरान घर में बैठे भालू ने दुलदुला थाना प्रभारी जगसाय पैंकरा पर हमला कर दिया। भालू के हमले से थाना प्रभारी पैंकरा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा। भालू के हमले से थाना प्रभारी के शरीर के पिछले हिस्से और बांह में गहरे घाव हैं।
भालू को घर से निकाला जा रहा था, उसी वक्त भालू ने थाना प्रभारी पर हमला कर दिया। डीएफओ जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि भालू जंगल की ओर भाग गया है। दुलदुला के बभनी गांव में एक घर में सुबह से ही भालू डेरा जमाया हुआ था. रेस्क्यू करने के लिए बलरामपुर से टीम आई थी। ग्रामीणों को वन विभाग ने सतर्क रहने की सलाह दी है।