राजनीति

POLITICS; इधर मोहम्मद मुकीम ने नेतृत्व पर उठाए सवाल, उधर पार्टी ने किया बाहर

0 सोनिया गांधी को लिखे पत्र पर उडीसा कांग्रेस में घमासान

भुवनेश्वर ,सोनिया गांधी को लिखे पत्र पर उडीसा कांग्रेस में घमासान के बीच कांग्रेस ने पूर्व विधायक मोहम्मद मुकीम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. मुकीम ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए और मल्लिकार्जुन खड़गे को अनफिट करार दिया. उन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी की चुनावी हार और बूथ लेवल पर कमजोरी की ओर ध्यान दिलाया. मुकीम ने सुझाव दिया कि कांग्रेस को नए नेतृत्व की जरूरत है और प्रियंका गांधी जैसे युवा नेताओं को सामने लाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लोगों की सेवा नहीं कर पा रहे हैं और वोटिंग सिस्टम में सुधार की आवश्यकता है. हालांकि उन्हें पार्टी से बाहर किए जाने का खेद नहीं है, लेकिन उनकी बात सीडब्ल्यूसी मेंबर्स तक पहुंच गई है. मुकीम ने कहा कि अब आलाकमान की जिम्मेदारी है कि पार्टी में सुधार करे.

मुकीम को पार्टी से निकालने के प्रस्ताव को मंजूरी

ओडिशा प्रदेश इकाई की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुकीम को पार्टी से निकालने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुकीम बाराबती-कटक से पूर्व विधायक हैं और खुद को कांग्रेस का आजीवन समर्पित कार्यकर्ता बताते हैं। उनकी बेटी वर्तमान में विधायक हैं। हाल ही में एक साक्षात्कार में मुकीम ने कहा कि पार्टी मुश्किल दौर से गुजर रही है और नए नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने खरगे की 83 वर्ष की उम्र का जिक्र करते हुए कहा कि विपक्ष की प्रमुख पार्टी के नेता के रूप में आवश्यक मेहनत, दौड़-भाग और लोगों से जुड़ाव संभव नहीं है। उन्होंने सुझाव दिया कि खरगे सलाहकार की भूमिका निभाएं और किसी युवा नेता को आगे लाएं। मुकीम ने प्रियंका गांधी सहित अन्य युवा नेताओं की तारीफ की और कहा कि राहुल गांधी अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं, लेकिन पार्टी को मजबूत करने के लिए सक्रिय नेतृत्व चाहिए।

तीन वर्षों से राहुल गांधी से मिलने की कोशिश नाकाम

उन्होंने दावा किया कि खुद तीन वर्षों से राहुल गांधी से मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली। पत्र में ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवड़ा और हिमंत बिस्वा सरमा जैसे युवा नेताओं के पार्टी छोड़ने का उदाहरण दिया गया, जिन्होंने खुद को उपेक्षित महसूस किया। मुकीम ने सुझाव दिया कि प्रियंका गांधी को केंद्रीय और सक्रिय भूमिका संभालनी चाहिए तथा सचिन पायलट, डी.के. शिवकुमार, ए. रेवंत रेड्डी और शशि थरूर जैसे नेताओं को मुख्य नेतृत्व टीम का आधार बनना चाहिए।

PCC चीफ भक्त चरण दास बोले– भाजपा के संपर्क में हैं तो पार्टी छोड़ें

PCC अध्यक्ष भक्त चरण दास ने कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम के सोनिया गांधी को लिखे पांच पेज के लेटर पर खुलकर बात की है. नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि जो लोग BJP के टच में हैं, उन्हें चले जाना चाहिए. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे बहुत मेहनत से पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं. उनकी लीडरशिप पर सवाल उठाना ठीक नहीं है.

गौरतलब है कि AICC के कई सीनियर लीडर कांग्रेस नेता मोहम्मद मोकिम के सोनिया गांधी को लिखे पांच पेज के लेटर को आसानी से पचा नहीं पा रहे हैं. खास सूत्रों से पता चला है कि AICC के सीनियर लीडर जैसे जयराम रमेश, के. सी. वेणुगोपाल, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी इससे परेशान हैं. खास जानकारी के आधार पर पता चला है कि भक्त दास ने कल कांग्रेस पार्टी प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे और लीडर ऑफ अपोजिशन राहुल गांधी से इस मुद्दे पर चर्चा की. कांग्रेस प्रेसिडेंट और लीडर ऑफ अपोजिशन के ऑफिस ने आज शिष्टाचार के तौर पर सोनिया गांधी के ऑफिस तक ये सभी मुद्दे पहुंचा दिए हैं.

AICC को यह भी पता है कि ओडिशा कांग्रेस के कई सीनियर नेताओं ने मोकिम के लेटर पर गहरी नाराजगी जाहिर की है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ऑफिस इन सब पर खास नज़र रखे हुए हैं और सभी घटनाओं की स्टडी कर रहे हैं. AICC को मोहम्मद मोकिम ने जिस तरह से राहुल और खड़गे के ऊपर हमला किए हैं और मीडिया में अपनी बात रखी है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

नाम न बताने की शर्त पर एक सीनियर कांग्रेस नेता ने कहा कि कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने सोनिया गांधी को अवगत कराया है कि ‘राष्ट्रपति चुनाव के समय से ही मोकिम हमेशा ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अलग-अलग प्रेसिडेंट और AICC की पार्टी लीडरशिप के फैसलों और डिसिप्लिन का विरोध करते दिखे हैं. आखिरकार, AICC को एहसास हो गया है कि मोकिम लंबे समय से राहुल और खड़गे को सार्वजनिक रूप से निशाना बनाकर गलत ठहरा ने की कोशिश कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button