कानून व्यवस्था

CRIME;ओडिशा से आया दस सदस्यीय गिरोह, CG सीमा में बच्चा चोरी की कोशिश करते युवक को घरवालों ने पकडा

रायगढ़, छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घर में घुसकर बच्चा चोरी करते एक युवक को घर वालों ने पकड़ा है. यह घटना जुट मिल थाने के टिकरापारा मोहल्ले की है. आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, चोर रात तीन बजे घर में घुसकर मासूम को उठाकर ले जा रहा था. इस दौरान घर में मौजूद लोगों की नींद खुलने पर चोर पकड़ा गया और उसे आज सुबह पुलिस के हवाले किया गया. बताया जा रहा कि ओडिशा से दस लोगों का गिरोह बच्चा चोरी करने आया था, जिसमें से एक आरोपी पकड़ में आया है. जुट मिल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नगर निगम के वार्ड 47 के टुरकूमुड़ा मोहल्ले में रात 2 बजे 10 माह के बच्चे को चोरी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। वारदात के समय परिजनों को नींद खुली तो शोर मचाया और उसे पकड़ लिया। इस बीच मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए और बच्चा चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी की बेदम पिटाई की। इसके बाद लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 41 स्थित टुरकूमुड़ा निवासी राज सारथी बीते बुधवार की रात खाना खाने के बाद परिजनों के साथ सोया गया। इस समय उसका 10 माह का बेटा भी सोया था। रात करीब 2 बजे अचानक उसकी नींद खुली तो उसके पास ही एक अजनबी था। वह अजनबी उसके बच्चे को बोरी में भरने का प्रयास कर रहा था।पूछताछ करने पर वह बताया कि उसका नाम सुरेश मुंडा है और वह पड़ोसी राज्य ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले का रहने वाला है। वह बच्चा चोरी करने आया था।

तीन लाख में बच्चा बेचने किया था सौदा

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी बच्चे को ओडिशा के ही किसी कृष्णा नामक शख्स के पास तीन लाख में बेचने का सौदा किया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button