ACTION; कलेक्टर की जासूसी करने वाला चपरासी निलंबित, छात्र- शिक्षक लंबे समय से मिले गायब
जगदलपुर, इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे कलेक्टर ने सीएससी को जहां नोटिस जारी किया, तो वहीं भृत्य को सस्पेंड करने का आदेश दिया। दरअसल कलेक्टर विजय दयाराम आज बस्तर विकासखंड के प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला बोड़नपाल-1 एवं पूर्व माध्यमिक शाला और प्राथमिक शाला पल्ली चकवा इंस्पेक्शन के लिए निकले थे। इंस्पेक्शन के दौरान जैसे ही कलेक्टर स्कूल पहुंचे, बोड़नपाल स्कूल में पदस्थ भृत्य फोन कर दूसरे स्कूलों में फोन कर इंस्पेक्शन की सूचना देने लगे। इसी दौरान अचानक से कलेक्टर भृत्य के पास पहुंच गये, जिससे भृत्य हड़बड़ा गया। कलेक्टर तुरंत ही भृत्य को सस्पेंड करने का आदेश दिया।
कलेक्टर ने बोड़नपाल स्कूल से लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षकों का उपस्थिति पंजीयन देखकर आंकलन किया। साथ ही स्कूल में छात्रों की दर्ज संख्या का अवलोकन कर संबंधित सीएससी को दर्ज संख्या के विपरीत छात्रों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जताई।उन्होंने स्कूल में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देशित किए, संबंधित सीएससी द्वारा बच्चों की कम उपस्थिति के लिए सही वजह नहीं बतानेऔर उनके द्वारा बच्चों को स्कूल तक लाने हेतु कोई कार्यवाही नहीं करने हेतु स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।