ACTION; पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्योगों पर गिरी गाज, बिजली लाइन काटने की हिदायत
रायपुर, कलेक्टर, डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन करने वाले उद्योगों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में पर्यावरण विभाग की टीम ग्राम-धुसेरा, अभनपुर में संचालित मेसर्स विजय इंण्डस्ट्रीज से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग की जप्ती की कार्यवाही की गई है।
आवास एवं पर्यावरण विभाग, छ.ग. शासन द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग के निर्माण तथा उपयोग को प्रतिबंधित किया गया है। पर्यावरण विभाग द्वारा लगातार उद्योगों की जांच कर धर-पकड़ का कार्य जारी है। इसी क्रम में ग्राम-धुसेरा, अभनपुर में संचालित मेसर्स विजय इंण्डस्ट्रीज के निरीक्षण में उद्योग द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग का निर्माण किया जाना पाया गया तथा उद्योग से लगभग 131 कि.ग्रा. प्लास्टिक कैरी बैग जप्त किया। साथ ही उद्योग को जल एवं वायु अधिनियमों के निहित प्रावधानों के तहत् संचालन बंद करने का निर्देश जारी किया गया तथा विद्युत विभाग को उक्त उद्योग का विद्युत विच्छेदन करने बाबत् भी निर्देशित किया गया।