ELECTION; चेंबर चुनाव में जय व्यापार पैनल से सतीश थौरानी अध्यक्ष पद के दावेदार,अग्रवाल समाज खफा
चुनाव

रायपुर, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आगामी चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल ने आज अपने प्रतियाशियों की घोषणा कर दी है। अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष – सतीश थौरानी, प्रदेश महामंत्री – अजय भसीन एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष के दावेदार निकेश बरडिया होंंगे।
जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष अमर पारवानी ने कहा कि हमारा पैनल व्यापारियों की एकजुटता और उन्नति के लिए संकल्पबद्ध है. यह टीम व्यापारिक हितों की रक्षा और नई संभावनाओं के द्वार खोलने का कार्य करेगी. आगामी चुनाव में जय व्यापार पैनल व्यापारिक हितों के लिए एवं सशक्तिकरण की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाएगी.

चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को नाम निर्देशन पत्र 17, 18 और 19 मार्च को 11:00 बजे से 2:00 बजे तक दिए जाएंगे और जमा करने का समय दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा. नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 20 मार्च को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक रहेगा. नाम निर्देशन पत्र शुल्क प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए 31,000, प्रदेश उपाध्यक्ष और मंत्री पद के प्रत्याशियों के लिए 15,000 तय किया गया है. साथ ही ये चुनाव की सभी प्रक्रिया चेंबर भवन में संपन्न की जाएगी.
अग्रवाल समाज को नहीं मिला प्रतिनिधित्व, 11 सदस्य अब बनाएंगे रणनीति
इधर चेंबर चुनाव 2025 में दोनो पैनलों द्वारा अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व न दिए जाने के कारण नाराजगी बढ़ती जा रही है. यही कारण है कि अब अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, ये कमेटी चेंबर चुनाव में समाज के फैसले को लेकर रणनीति बनाने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक ये टीम अलग-अलग व्यापारियों से बातचीत कर रही है. अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल का कहना है कि व्यापार एवं उद्योग में अग्रवाल समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है, इसलिए उन्हें भी चेंबर चुनाव में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना चाहिए, जो अब तक दोनो पैनलों ने उन्हें नहीं दिया है.
समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने ये भी कहा है कि उनकी दोनों पैनलों के लोगों से बातचीत हो रही है और समाज के लोगों को इसमें कैसे प्रतिनिधत्व मिले, इसे लेकर चर्चा चल रही है. उनका कहना है कि 11 सदस्यीय टीम का जो निर्णय होगा उसके आधार पर ही चेंबर चुनाव में समर्थन को लेकर चीजें स्पष्ट की जाएगी.