AGRICULTURE;नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी,मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारभ
रायपुर, केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने नवगठित 10000 बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी तथा मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारंभ आज नई दिल्ली में वीडियो कंफेन्सिंग के माध्यम से किया। छत्तीसगढ़ के सभी जिलो में “सहकार से समृद्धि” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रायपुर में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अमित शाह ने पैक्स समितियों के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल का अनावरण कर सभी राज्यों से अपेक्षा की कि समस्त पैक्स समितियों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को तदनुसार प्रशिक्षित किया जावे। राज्यो की अकार्यशील समितियो को परिसमापन में लाकर वहाँ नवीन समिति के गठन का मार्ग प्रशस्त्र किया करें। इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा एस.ओ.पी. जारी की गई है। बैंक में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का उदघाटन आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाए छत्तीसगढ़ कुलदीप शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कृषको को सहकारी समितियों द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं जैसे माइक्रो एटीएम, जन औषधि केंद्र, कृषक समृद्धि केंद्र और ई-सुविधाओ के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर संयुक्त आयुक्त सहकारिता व संयुक्त पंजीयक डी पी टावरी, उपायुक्त सहकारिता व उप पंजीयक एन आर के चंद्रवंशी, सीईओ श्रीमती अपेक्षा व्यास तथा बड़ी संख्या में कृषक व सहकारी प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।