AIIMS; स्वास्थ्य और शोध की चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहे चिकित्सक
रायपुर, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देशभक्तिपूर्ण वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एम्स को स्वास्थ्य और शोध की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया।
वरिष्ठतम चिकित्सा शिक्षक प्रो. रामांजन सिन्हा ने ध्वजारोहण के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एम्स की स्थापना से अब तक प्राप्त उपलब्धियों का जिक्र करते हुए भविष्य की चुनौतियों के लिए पूर्णतः तैयार रहने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने टीबी के रोगियों को एनटीईपी के अंतर्गत पौष्टिक आहार किट भी वितरित की।
कार्यक्रम में उप-निदेशक (प्रशासन) कुणाल शर्मा और वरिष्ठ चिकित्सक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे। इस अवसर पर सुरक्षा अधिकारी उपासना सिंह के निर्देशन में सुरक्षाकर्मियों ने मार्चपास्ट भी किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनिता सिंह और सुश्री सुगन्या पी. ने किया।