कानून व्यवस्था

NAXALITE; नेशनल पार्क में नक्सलियों और DRG जवानों के बीच मुठभेड़,नक्सली लीडर पापाराव और दिलीप वेंडजा की मौजूदगी में 2 माओवादी ढेर

जगदलपुर, छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हॉट स्पॉट नेशनल पार्क एरिया में एक बार फिर सुरक्षाबलों ने कार्रवाई की है. बीजापुर जिले में 2026 की पहली कार्रवाई में जवानों को सफलता मिली है. मट्टीमरका के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है, जिसमें अबतक दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है. घटनास्थल से दो ऑटोमेटिक हथियार भी बरमाद किया जा चुका है. एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के मुताबिक, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने नेशनल पार्क क्षेत्र में नक्सलियों की सूचना पर अभियान शुरू किया. इसी दौरान उनका नक्सलियों की एक बड़ी टुकड़ी से सामना हो गया. सुबह से दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है. मुठभेड़ अभी भी जारी है. घटनास्थल से दो AK47 राइफल भी बरामद किया गया है.

बताया जा रहा है कि नक्सलियों के बड़े लीडरों में से एक पापाराव और दिलीप वेंडजा की भी मुठभेड़ में होने की आशंका है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. एसपी जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी मुठभेड़ जारी है. पृथक जानकारी अलग से साझा की जाएगी.

बता दें कि यह वही नेशनल पार्क एरिया है, जहां जवानों ने कई बड़े नक्सली मार गिराए गए. इनमें 8 लाख का इनामी नक्सली स्नाइपर और डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना, पापाराव की पत्नी डीवीसीएम उर्मीला शामिल हैं. इसके अलावा कुछ दिन पहले इस इलाके में सक्रीय नक्सलियों ने सरेंडर भी किया था.

Related Articles

Back to top button