राजनीति

POLITICS; खरगे-राहुल के सामने खरी-खरी,कांग्रेस की गुटबाजी पर फूटा गुस्सा

गुटबाजी

रायपुर, दिल्ली में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर और रायगढ़ के जिला अध्यक्षों को खुलकर बोलने का मौका मिला। रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला का गुटबाजी पर गुस्सा फूटा। उन्होंने बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी के सामने नाराजगी जताई। इस दौरान भूपेश बघेल और दीपक बैज भी जिला अध्यक्ष की बात सुनते रहे। 

रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के सत्ता में होने पर संगठन की कमजोरी पर भी बात रखी। उन्होंने कहा- अपने नेता के स्वागत में आते हैं पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं आते हैं। ये स्पष्ट है कि, छत्तीसगढ़ में चुनाव संगठन ने लड़ा तो हम जीते, लेकिन जनप्रतिनिधियों ने लड़ा तो हम हार गए। हर नेता की एक टीम है, जब उनके नेता आते हैं तो वो दिख जाते हैं, लेकिन पार्टी के किसी कार्यक्रम में नहीं दिखते हैं।

बड़े नेताओं पर साधा निशाना 

रायगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मैं इस मंच के माध्यम से यह बोलना चाहता हूं कि, कोई भी कार्यकर्त्ता अगर उनके पास आकर फोटो खीचा रहा हैं और वह संगठन के कार्यक्रमों में नहीं आता, तो बड़े नेता उनसे पूछे कि, तुम कांग्रेस के इस आन्दोलन में नहीं दिखे अगर आपको मेरी टीम में रहना है तो पहले आप कांग्रेस की टीम बनिए फिर मेरे यहां आइये। अगर कोई भी बड़ा नेता ये पूछने लग जायेगा तो कांग्रेस की टीम अपने आप बड़ी हो जाएगी।

जिला अध्यक्षों के बढ़ सकते हैं पावर

बैठक के बाद कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘इस बैठक में मीडिया और सोशल मीडिया विभाग के साथ कुल छह प्रस्तुतियां हुईं। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रतिनिधियों को सुना और सभा को संबोधित किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेतृत्व ने एक बात पर बहुत जोर दिया कि जिला कांग्रेस कमेटी की शक्तियां और जिम्मेदारियां बढ़ने जा रही हैं। वहीं, अब उनका कामकाज आंका भी जाएगा।’’खेड़ा ने कहा कि उनके कामकाज को आंकते वक्त ये भी देखा जाएगा कि पंचायत स्तरीय चुनाव से लेकर लोकसभा के चुनाव तक उनके क्षेत्र में वोटिंग कितने प्रतिशत बढ़ी या घटी। उन्होंने कहा कि इसी के आधार पर जिला अध्यक्ष का पार्टी में आगे का कार्य तय किया जाएगा।

केंद्रीय नेतृत्व का संगठन को मजबूत करने का फैसला

देशभर में जिस तरह कांग्रेस को लगातार हर चुनाव में हार का सामना करना पड़ रहा है. उसको देखते हुए अब केंद्रीय नेतृत्व ने संगठन को मजबूत करने का फैसला किया है. इसे ध्यान में रखते हुए राहुल गांधी अब प्रदेश के बड़े नेताओं के अलावा जिला अध्यक्षों से भी मुलाकात करते हैं. राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के सभी जिला अध्यक्षों से संवाद किया. दिल्ली के इंदिरा भवन में राहुल गांधी छत्तीसगढ़ कांग्रेस में लगातार उभरकर आ रही गुटबाजी सहित तमाम मुद्दों पर जिला अध्यक्षों की राय जानी.

राहुल गांधी के सीधे संवाद

साथ ही उनसे बूथ ब्लॉक और पंचायत स्तर तक का फीडबैक लिया गया. जिला अध्यक्षों से राहुल गांधी के सीधे संवाद और फीडबैक लेने की मंशा यह भी है कि प्रदेश कांग्रेस में लगातार बढ़ती गुटबाजी को खत्म किया जा सके. जिला अध्यक्ष जैसे आम कार्यकर्ता की सीधी पहुंच पार्टी आलाकमान तक होने से प्रदेश के आला नेताओं की मनमानी को थामा जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button