राजनीति

POLITICS; आरक्षक के साथ मारपीट,कांग्रेस ने सिपाही का शाल व प्रतीक चिन्ह देकर बढ़ाया मनोबल

रायपुर, हाल ही में टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्यूटी के दौरान यातायात आरक्षक डालेंद्र कुमार पांडे के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण मारपीट एवं बदसलूकी की घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। नशे में धुत कार सवारों द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने में जुटे आरक्षक के साथ किया गया यह कृत्य निंदनीय है।
उक्त घटना के बाद आरक्षक डालेंद्र कुमार पांडे का मनोबल बढ़ाने एवं उनके साहस व कर्तव्यनिष्ठा का सम्मान करने हेतु शहर कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल यातायात थाने पहुंचा। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने आरक्षक को शाल भेंट कर उनका सम्मान किया तथा स्पष्ट शब्दों में कहा कि कांग्रेस पार्टी कानून व्यवस्था की रक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के साथ मजबूती से खड़ी है।
शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीकुमार शंकर मेनन ने कहा कि जो जवान अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की सुरक्षा करते हैं, उनके साथ इस प्रकार की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जा सकतीं। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सुमित दास
सुरेश उपाध्याय देवेंद्र यादव उमेश गुप्ता अमित दास बाकर अब्बास ओम श्रीवास प्रवीण चंद्राकर अविनय दुबे बाबा तूरंग राजू नायक माधव छुरा देवेंद्र दुर्गा अनिल रायचूरा अनीश मनिहार नंदकुमार पटेल नवीन लाजरस वेंकट कुमार ऋषि देवांगन झूमुक निषाद डोमेन्द्र दीप रजत साहू अनुज उपाध्याय प्रदीप तिवारी उपेंद्र योगेश साहू मनोज राय बंटी पटेल राज देवांगन आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button