POLITICS;’शराब घोटाले में मेरी गिरफ्तारी के लिए हो रहा सर्वे’, भूपेश बघेल का बड़ा दावा-टीम का एक मेंबर पकड़ाया तो खुला राज

रायपुर, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में पूर्व सीएम की सचिव रही सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है। सौम्या चौरसिया की गिरफ्तारी के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दावा किया है कि उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ 70 से ज्यादा टीमें सर्वे कर रही हैं। उन्होंने ये भी दावा किया है कि ये सर्वे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करवा रहे हैं।
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने शनिवार को इस संबंध में सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया है। भूपेश बघेल ने लिखा- ‘अमित शाह जी डरूंगा नहीं, तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं। सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में जगह-जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए?”
सर्वे टीम का मेंबर पकड़ा गया तो खुला राज
भूपेश बघेल ने कहा कि आज भिलाई में एक टीम के सदस्यों को मेरे साथियों ने पकड़ा तो राज़ खुला है। गजब के गृहमंत्री हैं। विधि सम्मत कार्रवाई करने की जगह सर्वेक्षण करवा रहे हैं। पहले महादेव सट्टा ऐप में मुझ पर अनर्गल आरोप लगाए। अब पीएमओ के अधिकारियों के ही सट्टेबाज़ी में होने के चर्चे होने लगे तो शराब घोटाले में घसीटने की कोशिश हो रही है। भूपेश बघेल ने कहा कि चाहे जो हथकंडा अपनाइए, छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है। मैं कांग्रेस का सिपाही हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गोरों की परवाह नहीं की तो आपसे क्यों कर डरने लगे?
शराब घोटाले में बेटे चैतन्य की हुई है गिरफ्तारी
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला भूपेश बघेल के कार्यकाल के समय सामने आया था। इस मामले की जांच ईडी कर रही है। ईडी की टीम ने मामले में भूपेश बघेल के आवास पर भी छापेमारी की थी। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को टीम ने 16 जुलाई को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से चैतन्य बघेल जेल में हैं। भूपेश बघेल को भी गिरफ्तारी का डर था। इसे लेकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि याचिका हाईकोर्ट में लगाएं।




