केंद्र सरकार

PASSPORT; यूएस से भारतीयों के लिए बड़ी राहत! अब पासपोर्ट और वीज़ा का झंझट खत्म,1अगस्त से लागू नई सुविधा

नईदिल्ली, अगर आप अमेरिका में रह रहे हैं और हर बार पासपोर्ट, OCI कार्ड या वीज़ा सर्विस के लिए घंटों लाइन में लगते हैं या दूर-दराज शहरों में अपॉइंटमेंट लेने जाते हैं तो अब राहत की सांस लीजिए! भारत सरकार ने 1 अगस्त 2025 से अमेरिका के 8 नए शहरों में Indian Consular Application Centres खोलने का ऐलान किया है।

Boston, Dallas, San Jose, Orlando जैसे बड़े शहरों को इसका फायदा मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि ये नए सेंटर अब वीकेंड यानी शनिवार को भी खुले रहेंगे, जिससे वर्किंग प्रोफेशनल्स को काफी सहूलियत मिलेगी। अब डॉक्युमेंट्स प्रोसेसिंग होगी फास्ट, वेटिंग टाइम होगा कम और कनेक्शन मजबूत होगा भारत से!

Related Articles

Back to top button